हरोली में दिव्यांगता मूल्यांकन शिविर आयोजित
ऊना, 5 नवम्बर – उपमंडल हरोली के दिव्यांगजनों के लिए दिव्यांगता मूल्यांकन शिविर जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ऊना और भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) चंडीगढ़ के साथ मिलकर हरोली नागरिक अस्पताल में लगाया गया। शिविर की अध्यक्षता हरोली एसडीएम विशाल शर्मा ने की।
इस दौरान एसडीएम ने बताया कि दिव्यांगता मूल्यांकन शिविर में 20 दिव्यांगजनों ने पंजीकरण करवाया, जिसमें से 11 पात्र दिव्यांग व्यक्तियों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मूल्यांकन करके उन्हें कृत्रिम अंग लगाने के लिए चयनित किया गया है। इन सहायक उपकरणों और कृत्रिम अंगों की सहायता से दिव्यांगजन एक बार फिर समाज में आत्मनिर्भरता और सम्मान के साथ जीवन जी सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभागों के माध्यम से भी दिव्यांगजनों के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। पात्र दिव्यांगजन इन योजनाओं का लाभ लेकर अपना सम्मानजनक जीवन यापन कर सकते हैं।
इसी कड़ी में 6 नवम्बर को बंगाणा के तहत उपमंडल बंगाणा कार्यालय में, 7 नवम्बर को अम्ब उपमंडल के तहत पंचायत समिति हॉल अम्ब और 8 नवम्बर को गगरेट के तहत उपमंडल कार्यालय गगरेट में दिव्यांगता मूल्यांकन शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर तहसील कल्याण अधिकारी जतिन्द्र कुमार सहित एलिम्को के विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
Average Rating