राजस्व कार्यों को गति प्रदान करने पर बैठक का आयोजन
Read Time:2 Minute, 0 Second
जनता से जुड़ी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें – रमेश कुमार
5 नवंबर थुनाग
राजस्व कार्यों को गति प्रदान करने के दृष्टिगत एसडीएम थुनाग रमेश कुमार की अध्यक्षता में उपमंडल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा करना और विकासात्मक गतिविधियों को गति देना था।
बैठक में एसडीएम थुनाग ने राजस्व अधिकारियों से उनके क्षेत्र में चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली और उनसे कार्यों की स्थिति, इन्तकाल, स्वामित्व योजना, प्रधानमन्त्री किसान निधि तथा भूमि विवादों के समाधान पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि सभी कार्य समयबद्ध और पारदर्शिता के साथ संपन्न हों। कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जनता से जुड़ी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शासन द्वारा निर्धारित योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए और अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने दायित्वों को प्रभावी ढंग से निभाना होगा।
बैठक में तहसीलदार जगत सेठी, नायब तहसीलदार सुशील कुमार व कानूनगो व समस्त पटवारी उपस्थित रहे ।
Related
0
0
Average Rating