विद्यार्थियों को घर-द्वार पर आधुनिक व गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता
13 नवम्बर, 2024
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन-शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कानम के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की ।
राजस्व मंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार जनजातीय एवं दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षा का आधारभूत ढांचा मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा पूरे प्रदेश सहित जनजातीय जिलों में शिक्षा के स्तर को बेहतर एवं विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत सरकारी विद्यालयों में पहली कक्षा से अंग्रेजी मीडियम में शिक्षा आरंभ कर दी गई है ताकि सरकारी स्कूल के बच्चे निजी स्कूलों के बच्चों के समक्ष हीन भावना महसूस न करें।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि शिक्षकों का स्तर और अधिक बेहतर बनाने के मद्देनजर उन्हें आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है तथा विद्यालयों में शिक्षा संबंधी आधुनिक उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं ताकि प्रदेश के विद्यार्थियों को उनके घर-द्वार पर आधुनिक व गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध हो सके।
राजस्व मंत्री ने इस दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कानम के छात्र-छात्राओं को शिक्षा तथा अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित भी किया तथा स्कूल को सांस्कृतिक, शिक्षा एवं अन्य खेलकूद गतिविधियों के लिए 50 हजार रुपये देने की घोषणा की।
इससे पूर्व स्कूल के प्रधानाचार्य रतन सिंह नेगी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त दण्डाधिकारी पूह विनय मोदी, जनजातीय सलाहकार समिति के सदस्य केसर नेगी, पूह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रेम सिंह नेगी व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Average Rating