HPSSC ने घोषित किया स्टाफ नर्स का फाइलन रिजल्ट, यहां जाने डिटेल
HPSSC ने घोषित किया स्टाफ नर्स का फाइलन रिजल्ट, यहां जाने डिटेल। हिमाचल के अस्पतालों को 84 नई स्टाफ नर्सें (Staff Nurse) मिली हैं। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (Himachal Pradesh Staff Selection Commission) ने बुधवार को स्टाफ नर्स पोस्ट कोर्ड 933 का फाइनल परिणाम (Final Result) घोषित कर दिया।रिजल्ट निकाले जाने के बाद अब 84 स्टाफ नर्सों को सरकारी नौकरी मिली है। इन सभी की नियुक्ति अनुबंध आधार पर की जाएगी। आज घोषित रिजल्ट में एक पद योग्य उम्मीदवार ना मिलने के चलते खाली रह गया है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग से सचिव ने की है। उन्होंने बताया कि रिजल्ट आयोग की वेबसाइट https://hpsssb.hp.gov.in/ पर भी उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ 85 स्टाफ नर्सों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 10 अप्रैल, 2022 को आयोजित की गई थी। इसमें 13170 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर 271 अभ्यर्थियों को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए बुलाया गया था। मूल्यांकन प्रक्रिया 25 से 27 जुलाई तक आयोजित की थी। मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद बाकी औपचारिकताएं पूरी कर कर्मचारी चयन आयोग ने आज यानी बुधवार को फाइनल रिजल्ट घोषित (Result Out) कर दिया गया। रिजल्ट हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट https://hpsssb.hp.gov.in/ पर भी देखा जा सकता है।
http://dhunt.in/CjGoy?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “Himachal Abhi Abhi”
Average Rating