Read Time:4 Minute, 6 Second
कुल्लू 20 नवम्बर
उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बुधवार को राजस्व अधिकारियों के साथ राजस्व विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि 2 साल से पुराने लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटान सुनिश्चित बनाये।
उन्होंने कहा कि तकसीम विशेषकर खानगी तकसीम, भूमि की निशानदेही व इंतकाल के मामलों को समय पर निपटारा करें ताकि लोगों को राजस्व सम्बन्धी मामलों में तहसील के चक्कर न काटने पड़े। उपायुक्त ने कुल्लू में बहुउद्देशीय भवन में राजस्व अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में यह निर्देश दिए।
उपायुक्त ने राजस्व रिकॉर्ड संबंधी प्रविष्टियां को दुरुस्त करने के लिए भी तीव्रता से मामलों को निपटाना के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि निशानदेही के मामलों को सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदार तीन महीने के भीतर प्राथमिकता के आधार पर निपटान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने इस संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि हालांकि पार्टीशन के जिन मामलों में अधिक पक्षकार हैं, उन मामलों को आदेश के स्तर तक पहुंचने में तीव्रता से कार्य करें ताकि इन मामलों में अधिक समय तक लंबित न रहे।
उपायुक्त ने फौजदारी मुकदमों, ऑन रिकवरी के मामले में भी समयबद्ध निपटान सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व लोक अदालत से पहले ही अधिकतर मामलों का निपटान सुनिश्चित करें ताकि राजस्व अदालत में कम से कम मामले पहुंचे l
आपदा राहत संबंधी मुद्दे पर चर्चा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए की विशेष राहत पैकेज के अंतर्गत जिन लोगों की खाता संख्याओं को दुरुस्त करने की आवश्यकता है इस कार्य को शीघ्र अति शीघ्र करते हुए सभी मामलों में जिनमे रहत राशि कि दूसरी किश्त जारी नहीं हो रही उन मामलों का स्वयं धरातल पर जाकर निरीक्षण करें ताकि पता चल सके कि प्रभावितों द्वारा वास्तव में मकान निर्माण किया जा रहा है या नहीं।
उपायुक्त ने कृषि जनगणना, राजस्व रिकॉर्ड के कंप्यूटरीकरण के अंतर्गत जमा बंदियों को ऑनलाइन अपलोड करना पुराने तथा नए इंतकालों को लाइन करने के कार्यों को तेजी से अमली जामा पहनाने के निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा कि यदि किसी तहसील अथवा सब तहसील के स्तर पर पटवार खाना तथा कानूनगो भवन के निर्माण अथवा मरम्मत के लिए निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करें तथा जिन भवनों के निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनका उपयोगिता प्रमाण पत्र इस कार्यालय को शीघ्र भेजे।
बैठक की कार्यवाही का संचालन जिला राजस्व अधिकारी डा गणेश ने किया। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार, एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला, एसडीएम मनाली रमन शर्मा, एसडीएम बंजार, आनी तथा निरमंड सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Average Rating