प्रस्तावित नगर पंचायत संधोल, बलद्वाड़ा तथा धर्मपुर में शामिल क्षेत्रों बारे आक्षेप आमंत्रित

Read Time:1 Minute, 58 Second

मंडी, 25 नवम्बर। अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर ने बताया कि शहरी विकास विभाग द्वारा मंडी जिला के संधोल, बलद्वाड़ा तथा धर्मपुर के बेहतर विकास और सुव्यवस्थित व्यवस्था के लिए नगर पंचायत के रूप में वर्गीकृत किया जाना प्रस्तावित है, जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि अधिसूचना के अनुसार नगर पंचायत संधोल में क्षेत्र के कच्छाली, दतवाड़, लसराना तथा संधोल मुहाल को शामिल किया जा रहा है जबकि नगर पंचायत बलद्वाड़ा में मुहाल बलद्वाड़ा, जमनौन, मटोखर, करनी, खनोट, हरलयान, पध्यान, जंजयानी तथा फतोह सम्मिलित किए जा रहे हैं। इसी तरह धर्मपुर नगर पंचायत क्षेत्र में मुहाल धर्मपुर, बनवार कलां, छपानु, बरदान तथा कलसवाई शामिल किए जाने प्रस्तावित हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि नगर पंचायत संधोल, बलद्वाड़ा तथा धर्मपुर में शामिल किए जा रहे गांवों के निवासियों को यदि इस बारे में कोई आपत्ति हो तो उन्हें इस अधिसूचना को राजपत्र में प्रकाशित होने की तारीख से दो सप्ताह के भीतर अपनी लिखित शिकायत उपायुक्त मंडी के माध्यम से प्रधान सचिव, शहरी विकास विभाग, शिमला-2 को प्रेषित करनी होगी ।
उन्होंने बताया कि निर्धारित अवधि के भीतर प्राप्त आक्षेप पर राज्य सरकार द्वारा विचार किया जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बाल विकास परियोजना गगरेट में आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओं और सहायिकाओं के रिक्त पदों हेतू मांगे आवेदन
Next post शैक्षणिक संस्थानों में नए मतदाताओं के लिए 26 नवंबर को हेल्प डेस्क किए जाएंगे स्थापित धर्मशाला 25 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनाँक 01.01.2025 कीे अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 करवाया जा रहा है। जिला कांगड़ा के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों क्रमशः 6-नुरपुर, 7-इन्दौरा (अ0जा0), 8-फतेहपुर, 9-ज्वाली, 10-देहरा, 11-जसवां प्रागपुर, 12-ज्वालामुखी, 13-जयसिंहपुर (अ0जा0), 14-सुलह, 15-नगरोटा, 16-कांगड़ा, 17-शाहपुर, 18-धर्मशाला, 19-पालमपुर तथा 20-बैजनाथ (अ0जा0) में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप में प्रकाशन कर दिया गया है, तथा फोटोयुक्त मतदाता सूचियाँ जनसाधारण के निःशुल्क निरीक्षण तथा दावे/आक्षेप प्राप्त करने हेतू दिनाँक 28 नवम्बर, 2024 तक उपरोक्त समस्त स्थलों पर उपलब्ध रहेगी। कोई भी पात्र नागरिक फोटोयुक्त मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय, धर्मशाला के कॉल सेन्टर मंे निःशुल्क टेलीफोन सेवा 01892.1950) पर कार्यालय समयावधि प्रातः 10ः00 बजे से साँय 5ः00 बजे तक लैण्डलाईन या मोवाईल फोन से सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हि0प्र0, द्वारा मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित् करने के लिए अभियान को सम्पूर्ण रूप से सफल बनानें हेतू दिनाँक 26 नवम्बर, 2024 को जिला काँगड़ा के समस्त निजी / सरकारी शिक्षण संस्थानों (जैसे कि मेडिकल कॉलेज, आई.टी.आई., महाविद्यालयों इत्यादि) में मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी शिक्षण संस्थानों में नये मतदाताओं के नाम दर्ज करने हेतू विशेष हैल्प डैस्क स्थापित किये गये हैं, ताकि उक्त समस्त शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत वच्चों के नामों का पंजीकरण सुनिश्चित् किया जा सके, ताकि किसी भी राज्य/जिला का अध्ययनरत पात्र मतदाता अपना दावा या जानकारी सम्बन्धित अधिकारी से प्राप्त कर सकता है। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एस.डी.एम.), जिला काँगड़ा द्वारा सभी शिक्षण संस्थानों के अधिकारियों के साथ पहले ही वैठक की जा चुकी है। अतः जिला कांगड़ा के समस्त नागरिकों, राजनैतिक दलों, गैर सरकारी स्वयं सेवी संगठनों, महिला मण्डलों एवं युवक मण्डलों से यह आह्वान किया जाता है कि वह दिनांक दिनाँक 26 नवम्बर, 2024 को शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत वच्चों को इस बारे प्रेरित करें तथा दिनांक 26 नवम्बर, 2024 को जिनके मत बनने हैं वह पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो, निवास स्थान का पता/आयु सम्बन्धी प्रमाण-पत्र देकर अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं।
error: Content is protected !!