योग्यता का सम्मान करती है सरकार, इल्मा को आउट ऑफ टर्न मिली नियुक्ति : प्रवक्ता
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने कहा है कि सरकार योग्यता का पूरा सम्मान करती है। प्रदेश में योग्य व कर्मठ अधिकारियों को आगे बढ़ाया जा रहा है। जहां तक आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज का सवाल है तो सरकार ने उन्हें आउट ऑफ टर्न एसपी बद्दी लगाया था। अभी उनका बैच नहीं चल रहा था, बावजूद इसके उन्हें दस महीने पहले बद्दी जैसे महत्वपूर्ण पुलिस जिला की कमान सौंपी गई। आईपीएस अधिकारी अफरोज पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए छुट्टी पर गई हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार जी की ओर से मुख्यमंत्री जी को लिखे गए पत्र का जवाब चिट्ठी के जरिये दे दिया गया है। छुट्टी पर जाने से पहले अफरोज अपनी माता के साथ मुख्यमंत्री के साथ शिमला में मिली थीं। उन्होंने माता जी की तबियत ठीक नहीं होने का हवाला देकर छुट्टी पर जाने की बात कही थी। उनकी छुट्टी को लेकर तरह-तरह की अफवाहें सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही हैं। सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा झूठ तथ्यों के विपरीत है। आईपीएस अधिकारी मुख्यमंत्री को बताकर छुट्टी पर गई हैं, जब उनका मन होगा वह वापस ड्यूटी जॉइन कर लेंगी।
प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार चिंतित न हों। वर्तमान सरकार किसी के दबाव में आकर काम नहीं करती, न ही ब्लैकमेल होती है। खनन माफिया पर सबसे अधिक शिकंजा इसी सरकार ने कसा है, कार्रवाई करते समय आम और खास में कोई भेदभाव नहीं किया जाता। यह सरकार की कर्तव्यनिष्ठा को दर्शाता है। वर्तमान सरकार ने प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद अनेक क्रांतिकारी बदलाव सिस्टम में किये हैं, जिनका सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा है।
Average Rating