उपायुक्त किन्नौर ने रकच्छम का किया दौरा
Read Time:1 Minute, 17 Second
28 नवंबर, 2024
उपायुक्त किन्नौर डॉ अमित कुमार शर्मा ने आज सांगला घाटी के पर्यटन स्थल रकच्छम का दौरा किया तथा वहां साहसिक खेल बोल्डरिंग के आस्ट्रिया के पर्वतारोही बरनेड जगेरी से इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा इस खेल से स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण एवं बारीकियों से अवगत करवाना ताकि रकच्छम विश्व पर्यटन पर्वतारोही की पसंद बन सकें।
उन्होंने बताया कि बोल्डरिंग के लिए साहस, अनुशासन एवं फोकस चाहिए और इस के माध्यम से स्थानीय युवा नशाखोरी से दूर रहेंगे तथा अनुशासन से सशक्त नागरिक बनकर प्रदेश का नाम रोशन करेगें।
उपायुक्त ने ऑस्ट्रिया के पर्वतारोही बरनेड जगेरी से अनुरोध किया कि वे स्थानीय युवाओं को इस साहसिक खेल के बारे में जागरूक करे ताकि पर्यटन स्थल रकच्छम पर्वतारोही की पसंद बन सकें।
Related
0
0
Average Rating