बैजनाथ मन्दिर के संरक्षण के बारे में बिस्तृत चर्चा

Read Time:3 Minute, 44 Second
राज्यसभा सांसद सुश्री इंदु गोस्वामी    ने  केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मन्त्री श्री  गजेन्द्र सिंह  शेखावत से संसद भवन में भेंट की और बैजनाथ मन्दिर के संरक्षण के बारे में बिस्तृत चर्चा की ।
केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मन्त्री श्री  गजेन्द्र सिंह  शेखावत ने बताया की बैजनाथ मन्दिर के गर्भ गृह ने स्थित शिवलिंग की जलेहरी संगमरमर से बनी है और इसकी मुरम्मत का कार्य भारतीय पुरातत्व  सर्वेक्षण द्वारा करबा लिया गया है ।उन्होंने कहा की इस मन्दिर में लाखों श्रद्धालु  अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं तथा मन्दिर में श्रद्धालुओं द्वारा रोजाना काफी मात्रा में दूध ,तेल ,शहद से शिवलिंग का अभिषेक करबाया जाता है जिसकी बजह से शिवलिंग के मार्वल से बनी जलेहरी में जगह जगह छोटे छोटे छिद्र हो जाते हैं जिसकी मुरम्मत समय रहते भारतीय पुरातत्व  सर्वेक्षण  द्वारा करबा ली जाती है ।उन्होंने बताया की उचित संरक्षण द्वारा मन्दिर के शिखर से पानी का रिसाब रोक दिया गया है तथा चालू बित बर्ष के दौरान मंदिर में टैगिंग और अन्य विकास कार्य करबाने के लिए पर्याप्त बजट प्राबधान किया गया है जिससे श्रद्धालुओं को अधिकतम सुविधाएं प्रदान की जा सकें तथा इस मन्दिर को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित किया जाये जिससे स्थानीय लोगों को रोज़गार के अबसर मिल सकें  और बैजनाथ देश के  धार्मिक पर्यटन के मानचित्र पर उभर सके ।
राज्यसभा सांसद सुश्री इंदु गोस्वामी    ने केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मन्त्री श्री  गजेन्द्र सिंह  शेखावत का धन्यबाद किया और उन्हें काँगड़ा आने का निमन्त्रण दिया ताकि बह खुद काँगड़ा के हेरिटेज स्थलों के बारे में मौके पर जानकारी ले सकें  और इनके संरक्षण के लिए उचित कदम उठाने के लिए  पर्याप्त बजट प्रावधान कर सकें ।उन्होने  भारतीय पुरातत्व  सर्वेक्षण के प्रयासों की सराहना की ।
2 —-ऊर्जा राज्य मन्त्री श्री श्रीपाद  नाइक ने  राज्यसभा सांसद सुश्री इंदु गोस्वामी     को संसद में बताया की  बिजली की खपत को कम करने के लिए ऊर्जा मंत्रालय के सरकारी उपक्रम एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड द्वारा नवम्बर 2023 में इंडक्शन कुक स्टोव की बिक्री बढ़ाने के लिए  नेशनल एफ्फिसिएंट कुकिंग प्रोग्राम शुरू  किया गया है ।उन्होंने कहा की इंडक्शन कुक स्टोव की उच्च कार्यक्षमता की बजह से   एल पी जी  गैस चूल्हों के मुकाबले इंडक्शन कुक स्टोव  के उपयोग से  धन और ईंधन दोनों  की बचत होगी ।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आपदा प्रबंधन विषय पर एक दिवसीय स्कूल सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
Next post खाद्य सुरक्षा मानकों का उल्लंघन: कुल्लू में 5.15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया
error: Content is protected !!