17 दिसंबर ,थुनाग
अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के कल्याण के लिए चलाई जा रही प्रदेश सरकार की योजनाओं व सरकार की उपलब्धियों के बारे में जागरूक करने के दृष्टिगत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध अमर युवक मंडल खुनागी (सराज बगस्याड) के कलाकारों द्वारा नुक्कड़-नाटक व गीत-संगीत पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग बाजार व गांव कुरानी में किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्रदेश में अनुसूचित जाति व जनजाति के कल्याण के चलाई जा रही योजनाओं से लोगों को अवगत करवाया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति व जनजाति के उत्थान के लिए अनुसूचित जाति उप परियोजना के अंतर्गत 2483.20 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है।
स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत सरकार द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति व अपने पिछड़ा वर्ग के 1666 पात्र व्यक्तियों को नया मकान बनाने के लिए 1.50 लाख रुपए प्रति व्यक्ति की दर से प्रदेश सरकार द्वारा लाभार्थियों को दी जा रही है।
शिक्षा योजनाओं के तहत प्रदेश सरकार द्वारा छात्रवृत्ति योजना, उच्च छात्रवृत्ति योजना, स्वास्थ्य योजनाओं में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, आवास योजना के तहत इंदिरा आवास योजना व राजीव आवास योजना, युवाओं को रोजगार व आत्मनिर्भर बनाने की क्षेत्र में रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम, विधवा विवाह,अन्तर जातीय विवाह योजनाएं भी अनुसूचित जाति को जनजाति के उत्थान के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही हैं।
लोगों को नुक्कड़-नाटक के माध्यम से इन योजनाओं का लाभ किस प्रकार से विभागों के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं, इस बारे भी जागरूक किया गया ।
कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं व नीतियों से भी लोगों को अवगत करवाया गया। प्रदेश सरकार द्वारा लोगों के लिए चलाई जा रही इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना , इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना, सुख आश्रय योजना, राजीव गांधी ई टैक्सी योजना, मोबाइल आयुष स्वास्थ्य यूनिट, हिमाचल प्रदेश उष्णकटिबंधीय बागवानी सिंचाई एवं मूल्य संवर्धन परियोजना से भी लोगों को अवगत करवाया गया।
जागरूकता कार्यक्रम में अमर युवक मंडल खुनागी (सराज बगस्याड) से कलाकार गोविन्द भारद्वाज,चेतन, उमेश,युवराज,नरेंद्र,हितेश,संतोष, जोशी,पल्लू,पूनम,इशू, ग्राम पंचायत सदस्य व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
Average Rating