आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण व मरम्मत कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा करें अधिकारी : गौरव महाजन
बाल विकास परियोजना के माध्यम से करसोग में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं व आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण और मरम्मत कार्य के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन एसडीएम करसोग गौरव महाजन की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी करसोग विपाशा भाटिया सहित उपमंडल की विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान व पंचायत सचिवों ने भाग लिया।
गौरव महाजन ने कहा कि विकास कार्यों को गति प्रदान करना उनकी प्राथमिकता है, ताकि पात्र लोगों तक सुविधाएं पहुंचाकर उनको लाभान्वित किया जा सके।
बैठक के दौरान आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण, उनकी मरम्मत करवाने व आंगनवाड़ी केन्द्रों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने जैसे मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
एसडीएम ने संबंधित विभागों को आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण और मरम्मत के कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे आंगनवाड़ी केन्द्र जिन में अभी तक पेयजल कनेक्शन उपलब्ध नहीं है उन केंद्रों में संबंधित विभाग शीघ्र अति शीघ्र पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर बाल विकास परियोजना अधिकारी करसोग विपाशा भाटिया, बीडीओ चुराग कला देवी, कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी करसोग नरेंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
.0.
Average Rating