कृषि विभाग हिमाचल प्रदेश में चल रहे फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना, जायका चरण-दो के तहत खण्ड परियोजना प्रबंधक कुल्लू डॉ० गोपाल भारद्वाज व निर्माण अभियंता श्री भरत भूषण व कनिष्ठ अभियंता श्री मनमोहन सिंह ने दिनांक 17 दिसम्बर, 2024 को जल वहाव सिंचाई योजना व्यासर से मापक के निर्माण कार्य का दौरा किया किया।
खण्ड परियोजना प्रबंधक कुल्लू ने वाद निर्माण/टैंक निर्माण हैड वियर के चल रहे कार्य का मौके पर निरीक्षण किया। मौके पर ही ठेकेदार को ये निर्देश दिया गया कि कार्य गुणवत्ता व DPR के तहत मापदंडों के अनुसार कार्य को अंतिम रूप दिया जाए। व साथ में ये निर्देश दिया गया कि निर्माण कार्य तय अवधि पर पूरा किया जाए ताकि भविष्य में किसानों को इसका भरपुर लाभ मिलना शुरू हो सके।
खण्डं परियोजना प्रबंधक द्वारा साइट इनचार्ज को भी आदेश किया गया कि निर्माण कार्य को समय-समय पर जांचे ताकि इसमे किसी भी प्रकार कि कार्यत्रुटि से बचा जा सके।
खण्ड परियोजना प्रबंधन इकाई के अधिकारियों ने कृपक विकास संगठन व्यासर से मापक के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे भी निर्माण कार्य की समय समय पर निगरानी करते रहें। निरीक्षण के दौरान कृषक विकास संगठन व्यासर से मापक के प्रधान श्री टेक सिंह, सचिव प्रकाश चंद व कोषाध्यक्ष श्री नारायण सिंह व अन्य कृषक विकास संगठन के सदस्य मौजूद रहे।
खण्ड परियोजना प्रबंधन इकाई कुल्लू के अंतर्गत जिला कुल्लू तथा लाहौल व स्पीति में अब तक कुल मिलाकर 21 उप-परियोजनाओं का चयन किया गया है, इनमे से 14 उप-परियोजना के टेन्डर आवंटित कर दिए गए है जिनमे से 13 उप-परियोजनाओ का निर्माण कार्य प्रगति पर है। परियोजना के अंतर्गत लघु सिंचाई विकास से किसानों के खेतों तकनियमित रूप से सिंचाई सुनिश्चित करवाना, कृषि प्रसार व विकास गतिविधियों को बढ़ावा देना, मूल्य शृंखला प्रबंधन व कृषि विपणन और संस्थागत विकास के क्षेत्र में कार्य किया जाएगा।
Average Rating