गडसा पैराग्लाइडिंग साइट की क्षमता आकलन पर जोर: उपायुक्त तोरूल एस रवीश की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
Read Time:47 Second
कुल्लू 03 जनवरी।
उपायुक्त तोरूल एस रवीश ने शुक्रवार को पैराग्लाइडिंग साइट गडसा के संचालन को लेकर एक बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होंने निर्देश दिए कि गडसा में जिस पैराग्लाइडिंग साइट का केरिंग कैपेसिटी का आकलन नहीं हुआ है वहां पर शीघ्र इस कार्य को किया जाए।
बैठक में टेक्निकल कमेटी के सदस्यों ने भी अपने सुझाव प्रस्तुत किया।
बैठक में जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनैना शर्मा, अभिमास के निदेशक सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।
Related
0
0
Average Rating