टील गांव में अग्निकांड से चार पशु शालाएं जलकर नष्ट
Read Time:1 Minute, 14 Second
कुल्लू 05 जनवरी।
प्रशासन व अग्निशमन ने समय पर पहुंच कर बाकी घरों को जलने से बचाया।
शनिवार रात को बंजार के टील गांव में अचानक आग लगने से चार पशु शालाएं जलकर राख हो गई।
घटना की खबर मिलते ही तुरंत एसडीएम बंजार पंकज शर्मा, बीडीओ तथा हल्का पटवारी मौके पर पहुंचे, अग्निशमन वाहन ने भी तुरंत मौके पर पहुंच कर अपना कार्य आरंभ किया।
अग्निशमन विभाग ने ग्रामीणों की सहायता से शीघ्र ही आग पर काबू पा लिया तथा शेष घरों को जलने से बचाया।
इस अग्निकांड में चार पशुशालाएं पूर्ण रूप से तथा एक आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुईं। कुल नुकसान लगभग 15 लाख रुपए का हुआ।
पूर्ण रूप क्षतिग्रस्त नुकसान से प्रभावितों को 5हज़ार प्रति परिवार तथा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त को 2हज़ार रूपये की सहायता प्रदान की गई है।
Related
0
0
Average Rating