विक्रमादित्य सिंह ने सुन्नी भज्जी छात्र संघ एवं युवा संगठन के वार्षिक कार्यक्रम में की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत

Read Time:7 Minute, 7 Second

शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थिएटर के बहुउद्देशीय हॉल में आज सुन्नी भज्जी छात्र संघ एवं युवा संगठन द्वारा द्वितीय वार्षिक लोक नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम (शान-ए-भज्जी) का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।  

लोक नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय उभरते कलाकारों द्वारा नाटी, गिद्दा, छोड़ नृत्य सहित सुन्नी की अकादमी के कलाकारों द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। इसके अतिरिक्त, हिमाचल के मशहूर कलाकार अरुण जस्टा, विवेक राजटा, रोहिणी डोगरा तथा पाल सिंह ने भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

इस अवसर पर लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आयोजनकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह सांस्कृतिक कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल एक पहाड़ी राज्य है और इस राज्य के विभिन्न क्षेत्रों की अलग-अलग भाषा एवं पुरातन संस्कृति है जिसको प्रदर्शित करने के लिए ऐसे मंच बहुत ही सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र पुनर्सीमांकन के उपरांत अन्य विधानसभा क्षेत्र के कुछ हिस्सों को अलग कर बनाया गया है जिसमें सुन्नी भज्जी क्षेत्र के साथ-साथ शोघी, धामी, जलोग, सराज का क्षेत्र तथा चौथा परगना का इलाका शामिल है। यह विधानसभा क्षेत्र काफी दूर-दूर तक फैला है लेकिन दूर-दूर होने के बावजूद भी हम एक हैं इसलिए इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को सुन्नी-भज्जी तक न सीमित रखते हुए पूरे शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के छात्र संघ एवं युवा संगठनों का एक ही भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाना आवश्यक है। इससे पूरे क्षेत्र को एक मंच प्रदान होगा और शिमला ग्रामीण विधानसभा का पूरा परिवार एक मंच पर इकट्ठा हो सकेगा।

नशे को रोकने के लिए ऐसे कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण 

उन्होंने कहा कि नशे को रोकने के लिए ऐसे कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए सरकार का प्रयास है कि युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए अलग-अलग मंच मिले। इसके लिए समर फेस्टिवल व अन्य कार्यक्रमों के साथ-साथ शिमला विंटर कार्निवाल भी आरंभ किया गया है। दर्शकों के मनोरंजन को देखते हुए सभी स्थानीय कलाकारों को मौका देने के अलावा बाहरी राज्यों से मशहूर गायकों को भी आमंत्रित किया जाता है। यह सरकार की बहुत ही अच्छी पहल है। इससे पर्यटकों की तादाद भी बढ़ौतरी हुई है और लोगों का भी भरपूर मनोरंजन होता है। उन्होंने कहा कि मीडिया एजेंसी द्वारा भी युवाओं की प्रतिभा निखारने के लिए समय-समय पर प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाती हैं।

दो वर्षों में 1900 से अधिक सड़कों एवं पुलों का किया निर्माण, 3700 किलोमीटर सड़कों को चौड़ा एवं पक्का करने का कार्य जारी

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल के दौरान पूरे प्रदेश में 1900 से अधिक सड़कों एवं पुलों का निर्माण कार्य किया गया है जबकि 3700 किलोमीटर सड़कों को चौड़ा एवं पक्का करने का कार्य जारी है जो सरकार की वचनबद्धता को दोहराता है। उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में भी 250 करोड़ के सड़क कार्य चल रहे है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की काफी पुरानी मांग को पूरा करते हुए सुन्नी के लिए एसडीएम कार्यालय स्वीकृत किया गया है जो शीघ्र ही कार्य करना शुरू कर देगा जिससे इलाके के विकास कार्यों को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि सलापड़-तातापानी-लुहरी सड़क की अपग्रेडेशन के लिए 40 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है। इस सड़क को राष्ट्रीय उच्च मार्ग में परिवर्तित करने के लिए केंद्रीय सड़क मंत्रालय से चर्चा जारी है। इससे लोगों को आने-जाने की बेहतर सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर मुख्यातिथि ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए 50 हजार रुपए की राशि आयोजनकर्ताओं को देने की घोषणा भी की।

यह भी रहे उपस्थित
कार्यक्रम के दौरान शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरीश जनार्था, पूर्व विधायक सोहन लाल, नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान, उप महापौर उमा कौशल अन्य पार्षदगण, जिला परिषद सदस्य प्रभा वर्मा एवं चुन्नीलाल गर्ग, धर्मपाल वर्मा, प्रत्यूष शर्मा, एडवोकेट प्रदीप वर्मा, नारायण हिमराल, टांगरी स्वर्ण आभूषण के मालिक, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल शर्मा, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, सुन्नी छात्र संघ एवं युवा संगठन के अध्यक्ष तनुष वर्मा, प्रधान महिमा शर्मा, उपाध्यक्ष मोहित एवं भाविक, महासचिव भूपेश वर्मा एवं आदित, विभिन्न संघों के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में दर्शक गण उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नौतोड़ भूमि मिलने से आर्थिक तौर पर सशक्त होंगे जनजातीय लोगः जगत सिंह नेगी
Next post घरों से वंचित परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत होगा नया सर्वेक्षण
error: Content is protected !!