एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय चयन परीक्षा मार्च 2025 में आयोजित
10 जनवरी, 2025
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों की कक्षा-6वीं में केवल अनुसूचित जनजाति के छात्रों के प्रवेश के लिए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय चयन परीक्षा मार्च 2025 में आयोजित करने जा रहा है। दिसंबर 2024 व मार्च 2025 में 5वीं कक्षा में उत्तीर्ण होने वाले बच्चे या 2024-25 के सत्र में उत्तीर्ण उम्मीदवार जो अनुसूचित जनजाति से संबंधित हैं।
उन्होंने बताया कि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.hpbose.org. पर विवरणिका-सह-निर्देश उपलब्ध हैं। इच्छुक अभ्यर्थी को 09 जनवरी, 2025 से 03 फरवरी, 2025 रात 11ः59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। 04 फरवरी, 2025 से 06 फरवरी, 2025 रात 11ः59 बजे तक विवरण में ऑनलाइन सुधार किया जा सकता है तथा इस तिथि के बाद किसी भी विवरण में सुधार की अनुमति नहीं दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि परीक्षा 02 मार्च, 2025 रविवार के दिन आयोजित की जाएगी तथा एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर परीक्षा से 4 दिन पहले से उपलब्ध होगी अभ्यर्थी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए टेलीफोन नंबर 01892-242192 के माध्यम से बोर्ड से संपर्क कर सकते हैं।
Average Rating