Read Time:5 Minute, 33 Second
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि समाज में बालिकाओं की सुरक्षा, उनके सम्मानजनक जीवनयापन एवं सशक्तिकरण के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है ताकि बालिकाएं भविष्य में समाज निर्माण में अपनी भूमिका का पूर्ण निर्वहन कर सकें। मनमोहन शर्मा आज यहां महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न योजनाओं के संदर्भ में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति तथा मिशन वातसल्य के अंतर्गत ज़िला स्तरीय बाल सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि बेटियां मानवता की अमूल्य धरोहर हैं। सभ्य समाज की इस सांझी विरासत को सहेज कर रखना तथा इनके विकास के लिए उपयुक्त वातावरण प्रदान करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होेंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने सामाजिक गतिविधियों एवं विकास में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने तथा उन्हें सशक्त व सक्षम बनाने के लिए प्रभावशाली योजनाएं आरम्भ की हैं। महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने तथा उन्हें आपातकालीन स्थिति में तुरंत सहायता के लिए गुड़िया हेल्पलाइन-1515 आरम्भ की गई है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए शक्ति बटन ऐप, चाल्ड हेल्पलाइन-1098, वूमन हेल्पलाइन-181 शुरू की गई है जिसके माध्यम से महिलाएं संकट की घड़ी में सहायता प्राप्त कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में वन स्टॉप क्राइसिस सेंटर हर समय अपनी सेवाएं दे रहा है। पीड़ित महिला इस केंद्र पर जाकर सहायता प्राप्त कर सकती है।
उन्होंने सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिए कि 31 जनवरी, 2025 तक मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के लाभार्थियों की सूची तैयार कर सत्यापन करना सुनिश्चित करें।
ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पदम शर्मा ने इससे पूर्व मुख्यातिथि का स्वागत किया। उन्होंने बैठक में अवगत करवाया कि बाल विकास परियोजना सोलन के अंतर्गत कुल 1281 आंगनवाड़ी केंद्रों में 06 माह से लेकर 06 वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पूरक पोषाहार तथा अन्य सभी सुविधाओं जैसे प्रतिरक्षण, अनौपचारिक शालापूर्व शिक्षा, स्वास्थ्य जांच एवं उचित परामर्श प्रदान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बेटी है अनमोल योजना के तहत इस वित्त वर्ष में अभी तक उपमंडल की 1150 बेटियों को 15 लाख 21 हजार 200 रुपए वितरित किए जा चुके हैं। इसी दौरान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की 53 लाभार्थियों को 27.03 लाख रुपए, शगुन योजना की 263 लाभार्थियों को 81.53 लाख रुपए, विधवा पुनर्विवाह योजना की 03 लाभार्थियों को 06 लाख रुपए, मदर टेरेसा आश्रय मातृ संबल योजना के अंतर्गत 1276 महिलाओं एवं उनके 1954 बच्चों को 52 लाख 97 हजार 555 रुपए तथा प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना की 2025 के लाभार्थियों को 73.26 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई है। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना के लिए 654 लाभार्थियों को 17 लाख 26 हजार 36 रुपए की राशि प्रदान की गई है।
ज़िला बाल संरक्षण अधिकारी सुरेन्द्र कुमार तेगटा ने मिशन वात्सल्य के अंतर्गत अवगत करवाया कि ज़िला सोलन में बेसहारा 190 बच्चों को सामाजिक सुरक्षा के तहत लगभग 43.69 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई है।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी अशोक वर्मा, नगर निगम सोलन की संयुक्त आयुक्त विमला वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार, पुलिस उपाधीक्षक सोलन अशोक चौहान, ज़िला क्षय रोग अधिकारी डॉ. गगन हंस, उप निदेशक कृषि डॉ. सीमा कंसल, ज़िला कल्याण अधिकारी गावा सिंह नेगी, ज़िला के समस्त समेकित बाल विकास परियोजना अधिकारी, ज़िला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कमल वर्मा सहित समिति के सदस्य तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Average Rating