क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा काँगड़ा-वैली डलहौजी टूरिज्म कॉरिडोर, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा: पठानिया

Read Time:4 Minute, 56 Second

शाहपुर, 13 जनवरी: उपमुख्य सचेतक ने आज जिला काँगड़ा व चम्बा के लोगों के लिए एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट काँगड़ा-वैली डलहौजी टूरिज्म कॉरिडोर जोकि मकलोडगंज डल लेक से डलहौजी तक बनाया जाना प्रस्तावित है का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि लगभग 45 करोड़ से बनाये जाने वाला यह प्रोजेक्ट आमजन के साथ साथ पर्यटकों के लिया वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री द्वारा जिला काँगड़ा को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने में अहम कड़ी साबित होगी। उपमुख्य सचेतक ने बताया कि इसके बन जाने से जहाँ पर्यटक यहाँ की सुन्दर वादियों व दर्शनीय स्थलों को नजदीक से निहार सकेंगें वहीं पर धर्मशाला-डलहौजी का सफर 45 किलोमीटर कम हो जाएगा । उन्होंने आज जिला चम्बा के धुलारा ,काथला,लाम, बोह,नोहली रिडकमार, सल्ली,कुठारना,करेरी,घेरा का दौरा किया।अपने दौरे के दौरान उन्होंने धारकंडी की विभिन्न पंचायतों में लोगों की समस्याओं को भी सुना । उन्होंने बताया कि धारकंडी में लोक निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न सड़कों,पुलों तथा अन्य विकास कार्यों पर लगभग 28 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहा हैं । इसके अतिरिक्त जलशक्ति विभाग द्वारा लगभग 40 करोड़ के विकास योजनाएं कार्यान्वित की जा रहीं हैं । सड़क निरीक्षण के दौरान रावा, पंजोल, निहारकी,रौण ,दियाड़ा, बोह, सल्ली तथा कनोल इत्यादि गाँव के लोगों ने उपमुख्य सचेतक का उनके क्षेत्र में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया वहीं पर इन गाँव के नागरिकों ने अपनी अपनी मांगों को भी उनके सम्मुख रखा ।पठानिया ने बताया कि स्पेड़ा-गढ़गुहँ सड़क,रावा के लिए सम्पर्क मार्ग,लग बतूनी सड़क ,पंजोल के लिए शीघ्र ही सड़क सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि दियाड़ा वासियों की वर्षों पुरानी सड़क की माँग को शीघ्र ही पूरा किया जाएगा । उन्होंने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को इन सभी सड़कों का निर्माण कार्य जल्दी शुरू करने के निर्देश दिए । उन्होंने बोह में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का फीडबैक भी लिया और विकास कार्यों को और अधिक गति से करने के आदेश भी सम्बंधित विभागों को दिए । उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि शाहपुर क्षेत्र में चल रहे विभिन्न पॉवर प्रोजेक्ट द्वारा कितनी सरकारी व निजी भूमि उपयोग में लायी गयी है कि डिटेल बनायें ।उन्होंने यह भी आदेश दिये कि इन प्रोजेक्ट द्वारा लाडा के तहत अब तक कितनी धनराशि व्यय की गई है की पूरी जानकारी उनसे सांझा करें । उन्होंने रिडकमार में बनाये जाने वाले कॉलेज भवन की साइट का भी निरीक्षण किया एवं विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।उन्होंने मनेड नाले पर नया पुल बनाने हेतु प्राकलन तैयार करने को भी कहा । इस अवसर पर मुख्य अभियंता लोकनिर्माण विकास सूद, अधीक्षण अभियंता बीएस ठाकुर, अधिशासी अभियंता लोकनिर्माण अंकज सूद, तहसीलदार शाहपुर दीक्षांत ठाकुर,अधिशासी अभियंता जलशक्ति अमित डोगरा, सहायक अभियंता विद्युत विक्रम शर्मा, रेंज अधिकारी सुमित शर्मा, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय आशीष पटियाल,जिप सदस्य रितिका शर्मा, उपप्रधान पप्पू,ओमराज ,अक्षय,शशी शर्मा, निर्मल, विभिन्न पँचयतों के प्रधानों के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी उनके साथ रहे ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुख्यमंत्री ने नादौन के अमलैहड़ में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल का शिलान्यास किया
Next post विधानसभा अध्यक्ष ने किया 8.68 करोड रुपए की लागत से बनने वाले राजकीय महाविद्यालय सिहुंता के भवन का शिलान्यास
error: Content is protected !!