कुल्लू 13 जनवरी 2025
जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, अरविन्द शर्मा ने सूचित किया कि जिला कुल्लू में अब तक 3,47,015 राशन कार्ड धारकों धारकों द्वारा ई-के० वाई० सी० करवाई जा चुकी है। विभाग द्वारा मई, 2022 से सभी राशन कार्ड धारकों से बारम्बार ई-के० वाई०सी० करवाने की अपील व आग्रह किया जा रहा है। ऐसे राशन कार्ड कीधारक जो बार-2 आग्रह करने के बावजूद भी ई-के० वाई० सी० नहीं करवा रहे हैं, के राशन कार्डों को अस्थाई रूप से ब्लॉक किया जा रहा है। उपभोक्ताओं से पुनः आग्रह व अपील की जाती है कि वे तुरन्त अपने-2 एन्डरॉयड मोबाईल फोन पर गूगल प्लेस्टोर से ई-के०चाई०सी० पीडीएस एचपी फेस एप डाउनलोड कर आधार नम्बर अथवा राशन कार्ड नम्बर फीड करने के उपरान्त बहुत ही सुगमता व सुविधाजनक ढंग से घर बैठे ही ई-के० वाई० सी० करवाई जा सकती है। राशन कार्ड धारक प्रदेश में स्थित किसी भी उचित मूल्य की दुकान पर ई-पॉश मशीन के माध्यम से भी अपनी ई-के० वाई०सी० करवा सकते हैं। यही नहीं, लोक मित्र केन्द्र पर भी ई-के० वाई० सी० करवाई जा सकती है।
उन्होंने यह भी सूचित किया कि उपभोक्ता जिला नियन्त्रक कार्यालय (मिनी सचिवालय ढालपुर समीप उपायुक्त कार्यालय कुल्लू) में भी अपनी ई-के० वाई०सी० करवा सकते हैं। इस बारे में उपभोक्ता को यदि कोई समस्या व कठिनाई आती है तो वे जिला कार्यालय कुल्लू दूरभाष संख्या 01902-222535 पर सम्पर्क कर सकते हैं। जिला कुल्लू के विभिन्न क्षेत्रों से उपभोक्ता अपने विकास खण्ड के निरीक्षकों से ई-के० वाई० सी० करवाने व इस बारे आवश्यक जानकारी हेतु निम्न मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर सकत हैl
नगर नवीन कुमार और मोबाइल नंबर 89882- 34590 और बंजार मोबाइल नंबर नवीन कुमार 89882-34590 कुल्लू अनिल कुमार और मोबाइल नंबर 82198-60167 और अन्नी धर्मपाल मोबाइल नंबर 94181-68428 और निरमंड धर्मपाल मोबाइल नंबर 9418168428
उन्होने सभी ऐसे उपभोक्ताओं जिन्होंने अपनी ई-के० वाई०सी० अभी तक नहीं करवाई है, से आग्रह किया है कि वे अविलम्ब अपनी व अपने परिवार के सदस्यों की ई-के० वाई०सी० करवाएं ताकि वे बिना किसी परेशानी से अपने राशन का मासिक कोटा अपनी उचित मूल्य की दुकान से ले सकें।
Average Rating