डीसी एसपी ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर रिज मैदान का किया निरीक्षण
गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने रिज मैदान का निरीक्षण किया।
उपायुक्त ने गणतंत्र दिवस के दौरान स्टेज अरेंजमेंट, दर्शक दीर्घा, रिज मैदान की साज सज्जा को लेकर निर्देश दिए।
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि गणतंत्र दिवस की तैयारियों का जायजा लिया। इस बार गणतंत्र दिवस बड़े
हर्षौल्लास के साथ मनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में लगभग 27 दल हिस्सा लेंगे। इसमें जेएंड के राइफल्स, आईटीबीपी, एसएसबी, पुलिस के महिला और पुरुष टुकड़ियां, सेना पाइप बैंड, यातायात पुलिस, पुलिस बैंड, होमगार्ड, अग्निशमन सेवा, डाक सेवा, होमगार्ड बैंड, पूर्व सैनिकों का दल, एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट एंड गाइड, आपदा प्रबंधन समूह और पुलिस का श्वान दल शामिल होगा।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा विभिन्न विभागों की ओर से झांकियां भी निकाली जाएगी।
इस अवसर पर एसी टू डीसी गोपाल चंद
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवदीप सिंह सहित अन्य कई गणमान्य मौजूद रहे।
Average Rating