उपायुक्त कुल्लू  ने ग्राम पंचायत हुरला ,गड़सा  तथा वरिष्ठ  माध्यमिक पाठशाला  गड़सा  का निरीक्षण किया

कुल्लू 19 फरवरी।
उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस रवीश ने आज ग्राम पंचायत हुरला तथा गड़सा का  निरीक्षण किया तथा विकास  कार्यों का जायजा लिया।
उन्होंने लाडा शेयर से किए गए कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने एसडीपी, 15वें वित्त आयोग के सहित अन्य कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इसके काम पूर्ण करने पर सभी पंचायत अधिक ध्यान दें वरना बजट में कट लगेगा। उन्होंने  पंचायत कार्यों के विभिन्न  रजिस्टर के रिकॉर्ड की भी जांच की। उन्होंने वार्ड सदस्यों से गांव के सरकारी स्कूलों की बेहतरी के लिए किए जाने को लेकर भी बातचीत की। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग को महिलाओं के लिए  विभिन्न कौशल में प्रशिक्षण देने को लेकर भी सूची तैयार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं से भी बातचीत की।  उपायुक्त ने अपशिष्ट पदार्थ निष्पादन को लेकर भी बात की  उन्होंने पंचायत में इंसीनरेटर लगाने के लिए  अपने क्षेत्र में स्थान तलाश करने  की बात कही ताकि उसका प्रयोग अपशिष्ट के वैज्ञानिक तरीके से निष्पादन के लिए हो सके। उन्होंने कहा कि गीला कचरा व सूखा कचरा अलग रखें, तथा अपने स्तर पर घाटी का अपशिष्ट पदार्थ निष्पादन के लिए संयंत्र बनाने के लिए स्वयं समाधान ढूंढें।  उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पंचायत में स्वच्छता व अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर एक कार्यशाला करवाएंगे।
उन्होंने कहा कि कम्पोस्ट पिट के निर्माण के लिए ब्लॉक से कार्य करें।
उन्होंने सभी से बेटियों की उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कहा कि सभी बेटियों को उच्च शिक्षित अवश्य करें। तथा जल्दी, छोटी उम्र शादी न करवाएं। उन्होंने कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन के कार्य के बारे में भी जानकारी ली तथा उनके द्वारा प्राकृतिक कृषि  पशु सखी के रूप में पशु टीकाकरण, स्वच्छता इत्यादि पर किए जा रहे कार्यों के बारे जानकारी ली।
उन्होंने गड़सा स्कूल का भी निरीक्षण किया तथा  अधिकारियों को गड़सा स्कूल को अडॉप्ट करने तथा एक बेहतर किताब पर चर्चा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बच्चों को कहा कि ड्रग्स से हमेशा दूर रहें । उन्होंने स्कूल में खेलकूद तथा दौड़ने के लिए ट्रैक बनाने का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। सेल्फ हेल्प ग्रुप,किसान उत्पादक संघ के उत्पादों के बारे में जानकारी  ली तथा भविष्य में इनकी विस्तृत  बैठक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मनरेगा का कार्य निरंतर चलता रहना चाहिए।
इस अवसर पर पीओ डीआरडीए डा जयवंती ठाकुर,  बीडीओ  गौरव, ग्रामीण विकास विभाग के एसडीओ, अन्य अधिकारी, पंचायतों के प्रधान, वार्ड सदस्य तथा ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पहल:पुरानी कूहलें धर्मशाला को फिर से करेंगी तरोताजा  
Next post अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2025 के लिए ऑडिशन शुरू