ऋण आवंटन के लिए पीएनबी की सभी शाखाओं में विशेष अभियान

स्वयं सहायता समूहों और कृषि संबंधी ऋणों को तुरंत मिलेगी मंजूरी

हमीरपुर 19 फरवरी। पंजाब नेशनल बैंक के सर्कल कार्यालय हमीरपुर के अंतर्गत आने वाली बैंक की सभी शाखाआंें में 17 फरवरी से एक मार्च तक कृषि ऋण आउटरीच अभियान चलाया जा रहा है।
पंजाब नेशनल बैंक के सर्कल कार्यालय के प्रमुख अरविंद सरोच ने बताया कि इसी माह बैंक ने हमीरपुर में दो दिवसीय होम लोन एवं सूर्या घर ऋण एक्सपो आयोजित किया था जोकि काफी सफल रहा। इस एक्सपो में कई लोगों को मौके पर ही होम लोन और सूर्या घर ऋण मंजूर किए गए।
अरविंद सरोच ने बताया कि एक्सपो के सफल आयोजन के बाद बैंक स्वयं सहायता समूहों और कृषि से संबंधित कार्यों हेतु ऋण आवंटन के लिए विशेष अभियान चला रहा है। इस अभियान के दौरान हमीरपुर सर्कल की सभी शाखाओं में ऋण के मामलों को त्वरित मंजूरी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि अभियान के समापन अवसर पर एक मार्च को पंजाब नेशनल बैंक की सभी शाखाओं में मैगा कैंप आयोजित किए जाएंगे। सर्कल प्रमुख ने सभी इच्छुक लोगों से इस अभियान का लाभ उठाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post केंद्र लगातार कर रहा हिमाचल की अनदेखी, कई बार मिल आए मंत्री
Next post भानुपल्ली-बिलासपुर रेल परियोजना पर केंद्र सरकार के दावे भ्रामक: जगत सिंह नेगी और विक्रमादित्य सिंह का स्पष्टीकरण