विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने आज भटियात विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ककीरा जरई में 10 लाख रुपए की लागत से बनी एक आधुनिक लाइब्रेरी का विधिवत लोकार्पण किया। इस लाइब्रेरी में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों के अलावा समाचार पत्र, मैगजीन, इंटरनेट की सुविधायुक्त दो डेस्कटॉप कंप्यूटर तथा सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित किए गए हैं।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि समाज में क्रांतिकारी परिवर्तन का सुधार के लिए बेहतर शिक्षा व्यवस्था का होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य में गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है तथा इसके लिए अनेक सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने स्थानीय गांव वासियों विशेष कर युवा पीढ़ी से आग्रह किया ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर ककीरा जरई में खोली गई लाईब्रेरी का सदुपयोग करें तथा इसका लाभ उठाते हुए अपने जीवन में शिक्षा से संबंधित लक्ष्यों को हासिल करें। उन्होंने कहा कि नशे के बढ़ते प्रचलन के कारण आज हिमाचल प्रदेश का युवा भी इससे अछूता नहीं है इसलिए युवा पीढ़ी को बेहतर विकल्प प्रदान किया जाना महत्वपूर्ण है उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के अलावा खेल गतिविधियों तथा पुस्तकालय निर्माण को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा गत दो वर्षों के दौरान भटियात विधानसभा क्षेत्र में पांच आधुनिक लाइब्रेरी खोली गई हैं तथा भविष्य में अन्य स्थानों पर भी इस प्रकार की लाईब्रेरी खोली जाएंगी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को उन्हें हल करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर राज्य वन निगम के निदेशक कृष्ण चंद चेला, एसडीएम भटियात पारस अग्रवाल, अधीशासी अभियंता लोनिवि नरेंद्र चौधरी ,जल शक्ति विभाग राजेश ठाकुर, एचपीएसबीएल पंकज राठौर,खंड विकास अधिकारी मुनीश चौधरी, नायव तहसीलदार राहुल, प्रधान ग्राम पंचायत ककीरा जरई इंदिरा ठाकुर व उप प्रधान संदीप थापा सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा स्थानीय वासी भी उपस्थित थे।