जिला रोजगार कार्यालय चंबा द्वारा 16 व 17 अप्रैल को होगा कैंपस इंटरव्यू का आयोजन

जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला रोजगार कार्यालय  चंबा द्वारा 16 व 17 अप्रैल को कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें वीएमटी स्पिनिंग मिल्स कल्याणपुर सोलन की निजी कंपनी द्वारा डोफर एंड वाइन्डर के 50 पदों को भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित शैड्यूल के अनुसार 16 अप्रैल को उप रोजगार कार्यालय सुंडला,  व 17 अप्रैल को  उप रोजगार कार्यालय तीसा में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। आवेदकों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8 वीं,10वीं, 12वीं अथवा स्नातक और आयु सीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित की गई है इसके अलावा अभ्यर्थी को हिंदी पढ़ने-लिखनी आनी चाहिए।
उन्होंने बताया चयनित युवाओं को 3 माह प्रशिक्षण के दौरान 12 हज़ार वेतन दिया जाएगा व प्रशिक्षण समापन के बाद अभ्यर्थियों को 464 रुपये प्रतिदिन व अन्य भत्ते दिए जाएंगे। साक्षात्कार के लिए शैक्षिणक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा आदि दस्तावेज लेकर निर्धारित तिथि व स्थानों पर सुबह 10 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित बनाएं।
अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय चंबा के दूरभाष नंबर 01899-222209 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राज्य स्तरीय हरोली उत्सव-2025 के लिए कलाकारों के ऑडिशन 8 अप्रैल से
Next post जिला दंडाधिकारी ने कोतवाली बाजार में दिए वन वे ट्रैफिक के आदेश