निर्माणाधीन नेरचौक-पंडोह फोरलेन खंड को दो-दोे घंटे बंद रखने के आदेश 30 अप्रैल तक बढ़ाए गए

 

 मंडी, 7 अप्रैल। जिला मजिस्ट्रेट एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी ने नेरचौक-पंडोह के मध्य निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर रोजाना दो-दो घंटे के लिए यातायात बंद रखने के पुराने आदेशों को 30 अप्रैल तक आगे बढ़ा दिया है। निर्माणाधीन फोरलेन पर यातायात 30 अप्रैल तक दूसरे शनिवार और रविवार के दिन को छोड़कर बाकी दिनों में सुबह 11 बजे से 12 बजे तक तथा दोपहर 2 बजे से लेकर 3 बजे तक बंद रहेगा।
डीसी  मंडी  ने यह आदेश परियोजना निदेशक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, प्रोजेक्ट इपलीमेंटेशन यूनिट मंडी के आग्रह पर जारी किए हैं। परियोजना निदेशक एनएचएआई ने उपायुक्त मंडी से आग्रह किया था कि आने वाले समर सीजन में इस सड़क पर  मनाली और लाहौल जाने वाली पर्यटक गाड़ियों की आवाजाही बढ़ जाएगी। इसलिए सीजन से पहले निर्माणाधीन नेरचौक से पंडोह फोरलेन के कार्य करने के लिए 4 मील के नजदीक कटिंग और ब्लास्टिंग का लंबित कार्य किया जाना जरूरी है।
डीसी मंडी ने निर्माणाधीन नेरचौक-पंडोह फोरलेन खंड के 4 मील स्थान के समीप की जा रही कटिंग और ब्लास्टिंग कार्य के दौरान यातायात बंद रखने के आदेश आम जनता और वाहनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जारी किए हैं। उन्होंने अधिकारियों से इस दौरान पूरी सावधानी बरतने और लोगों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखने को कहा है। उन्होंने आदेशों में अधिकारियों से कहा है कि यह कार्य तय समय अवधि में पूरा हो जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जिला दंडाधिकारी ने कोतवाली बाजार में दिए वन वे ट्रैफिक के आदेश