मेरा टिकट है Final, कुछ लोग कर रहे हैं षड्यंत्र: कौल सिंह ठाकुर

Read Time:4 Minute, 0 Second

मेरा टिकट है Final, कुछ लोग कर रहे हैं षड्यंत्र: कौल सिंह ठाकुर। द्रंग कांग्रेस मंडल की बैठक के दौरान (Drang Congress meeting in Pandoh) कांग्रेस के कद्दावर नेता कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में उन्हें टिकट मिलना तय है।इसके अलावा उन्होंने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा.

मंडी: हाईकमान द्वारा उनके टिकट को होल्ड पर रखने का सवाल ही पैदा नहीं होता है और प्रदेश में सबसे पहले उनका ही टिकट हाईकमान द्वारा फाइनल किया गया है. लेकिन कुछ षड्यंत्रकारी लोगों द्वारा टिकट होल्ड करने को लेकर मात्र अफवाह फैलाई जा रही है. इस षडयंत्र के पीछे कुछ कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के लोग हैं. यह बात शनिवार को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने (Kaul Singh Thakur On Ticket) मंडी के पंडोह में द्रंग कांग्रेस मंडल की बैठक के दौरान (Drang Congress meeting in Pandoh) मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कही.

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि उनके बाद उनकी बेटी चंपा ठाकुर का सदर विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिलना भी साफ हो गया है. भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि उनके टिकट को होल्ड पर रखने की अफवाह को भाजपा नेताओं द्वारा फैलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उनका नाम द्रंग से अकेला ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी, प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी और सेंट्रल चुनाव कमेटी के समक्ष गया है. इसके बाद अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें टिकट के लिए आश्वस्त किया है.

कौल सिंह ठाकुर
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान भाजपा विधायक जवाहर ठाकुर पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि बीते 5 वर्षों में क्षेत्र में हुई विकास कार्यों की तुलना 40 वर्षों से करना हास्यास्पद है. विधायक जवाहर ठाकुर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर क्षेत्र में किसी एक बड़े प्रोजेक्ट को लाने में भी विफल रहे हैं. उन्होंने कहा कि द्रंग विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के कार्यकाल के दौरान स्वीकृत कार्यों को ही किया गया है. क्षेत्र में अधूरे कामों का उद्घाटन किया जा रहा है.

द्रंग कांग्रेस मंडल की बैठक
बता दें कि द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत कांग्रेस पार्टी द्वारा चार नए मंडल बनाए गए हैं. इसके तहत शनिवार को बदार और उतरशाल मंडल की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया. बैठक में विधानसभा चुनावों को लेकर घर-घर जाकर जनसंपर्क करने का आह्वान किया गया।

http://dhunt.in/D1oyu?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “ETV Bharat हिंदी”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सीबीआई के सवालों में सत्यपाल, पूर्व राज्यपाल से दिल्ली हेक्वार्टर में पूछताछ जारी
Next post मुख्यमंत्री ने भरमौर विधानसभा क्षेत्र के लिए 83.42 करोड़ रुपये की 23 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए
error: Content is protected !!