Gujarat Election को लेकर अरविंद केजरीवाल ने की नई भविष्यवाणी
Gujarat Election को लेकर अरविंद केजरीवाल ने की नई भविष्यवाणी। गुजरात चुनाव की उल्टी गिनती जारी है. दस साल में दो राज्यों में सरकार बना चुकी आम आदमी पार्टी इस वक्त दोहरी चुनौती का सामना कर रही है. गुजरात और एमसीडी चुनाव दोनों ही जगह पार्टी जमकर प्रचार कर रही है.।
इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने न्यूज चैनल abp न्यूज के कार्यक्रम में बड़ा बयान दिया है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा, बीजेपी के लिए आप ही चैलेंज है, इसलिए दोनों जगह एक वक्त में चुनाव कराए. अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि वो मॉर्डन जमाने के अभिमन्यू हैं, इस वजह से उन्हें बीजेपी के इस चक्रव्यूह से निकलना भी आता है. उन्होंने कहा कि दोनों ही चुनावों में जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. जनता हमारे साथ है, चक्रव्यूह उनके साथ है.
अरविंद केजरीवाल ने कर दी भविष्यवाणी
गुजरात में कांग्रेस-बीजेपी के बीच वोट बंट जाता है, इस बीच तीसरे के लिए जगह कहां? इस सवाल के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा, कोई चीज स्टेबल नहीं मानी जा सकती. केशुभाई पटेल, शंकर सिंह बघेला की मैं इज्जत करता हूं. वो अपने दौर के अच्छे नेता था, लेकिन इस बार चमत्कार हो रहा है. अरविंद केजरीवाल ने खास इंटरव्यू में भविष्यवाणी करते हुए कहा, इस बार के चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ 5 सीटें मिलेंगी. ये बात उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कागज पर लिखकर भी दी.
Source : “OneIndia”
Average Rating