12 जनवरी को पुलिस ग्राउंड बारगाह में किया जाएगा राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन
चंबा, 7 जनवरी :
जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी रूपेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के अवसर पर पुलिस ग्राउंड बारगाह में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस में 15 से 29 वर्ष तक की आयु वर्ग के युवाओं के लिए वाद विवाद, निबंध लेखन, समूह गान तथा चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी ने बताया कि वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रत्येक वक्ता के लिए अधिकतम अवधि 4 मिनट निर्धारित की गई है और विषय प्रतियोगिता प्रारंभ होने से 20 मिनट पहले बताया जाएगा तथा प्रतिभागियों को उसी समय विषय पर मंथन करके अपने विचार प्रस्तुत करने होंगे
उन्होंने बताया कि चित्रकला के लिए अधिकतम अवधि एक घंटा निर्धारित की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रतिभागी चित्रकला की सामग्री तथा बोर्ड साथ लाएं जबकि ड्राइंग शीट विभाग द्वारा उपलब्ध करवा दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि निबंध लेखन संबंधी सामग्री प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागी को उपलब्ध करा दी जाएगीl उन्होंने बताया कि सामूहिक लोक गायन की अधिकतम अवधि 7 मिनट निर्धारित की गई है, जिसमें समूह के सदस्यों की अधिकतम संख्या संगतकारों सहित कुल 6 निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि जिला स्तर के इस कार्यक्रम में प्रथम स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को विभागीय खर्चे पर 19 जनवरी को हमीरपुर में प्रस्तावित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा l
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने के
इच्छुक युवा 12 जनवरी, 2023 को प्रातः 10:30 बजेजिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय चंबा में पहुंचना सुनिश्चित करें।
Average Rating