Old Unfit Vehicles: इन पुराने वाहनों पर गिरने वाली है गाज, ट्रैफिक पुलिस के हाथ लगे तो होंगे सीधे कबाड़

Read Time:3 Minute, 5 Second

Old Unfit Vehicles: इन पुराने वाहनों पर गिरने वाली है गाज, ट्रैफिक पुलिस के हाथ लगे तो होंगे सीधे कबाड़।नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 15 दिनों की एक खास ड्राइव शुरू की है जहां 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहनों को जब्त किया जाएगा. विभाग के एक अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक जिन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी16 जेड से शुरू होता है वो 15 साल से पुराने हैं.

तो अगर आपके पास भी बताई गई सीमा से पुराना वाहन है तो गलती से भी इसे लेकर सड़क पर ना उतरें, नहीं तो नोएडा पुलिस आपको बड़ी रकम वाला चालान देने के अलावा आपका वाहन जब्त की लेगी और उसे कबाड़ होने के लिए भेज देगी. इनमें से कुछ फीसदी पुराने वाहन सरकारी भी हैं.

नोएडा में पुराने वाहन होंगे सीज

डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने मंगलवार को एक मीटिंग ली जिसमें केंद्र्र सरकार के अधिकारी भी मौजूद थे, इस मीटिंग में 1 से 15 फरवरी तक नोएडा ट्रैफिक पुलिस द्वारा ये फैसला लिया गया कि 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा. बता दें कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा आदेश जारी करने के बाद ये कदम उठाया गया है. ये भी बता दें कि एनजीटी ने 2014 और 2015 में इन वाहनों को बैन करने के आदेश दिल्ली के लिए जारी किए थे, हालांकि अक्टूबर 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने इस आदेश पर रोक लगा दी थी.

1 लाख से ज्यादा वाहन पुराने

विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध जिले के 1 लाख से ज्यादा वाहन 10 और 15 साल से पुराने हैं और फिट नहीं हैं. नोएडा ट्रैफिक विभाग ने इन सभी वाहन मालिकों को नोटिस भेजा है. इसी काम को अंजाम देने यानी वाहन को कबाड़ बनाने के लिए केंद्र सरकार पहले ही स्क्रैपेज नीति पेश कर चुकी है, इसमें पुराने वाहनों को स्क्रैप करने पर इंसेंटिव दिया जा रहा है. इससे ना सिर्फ प्रदूषण पर काबू पाया जा सकेगा, बल्कि बल्कि कम प्रदूषण फैलाने वाले बीएस6 वाहनों का चलन भी बढ़ेगा.

By TimesNowनवभारत

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हिमाचल में विकास के रास्ते खोलेगा केंद्रीय बजट, प्रदेश सरकार ने डेढ़ महीने में सिर्फ लगाया ताला
Next post हमीरपुर में पहली बार होगी एचएएस की मेन परीक्षा, पुलिस की कड़ी निगरानी में होगा पेपर
error: Content is protected !!