‘विदेश से मेडिकल की पढ़ाई के लिए NEET अनिवार्य, पूरी करनी होंगी ये 3 शर्तें’, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया

Read Time:3 Minute, 47 Second

‘विदेश से मेडिकल की पढ़ाई के लिए NEET अनिवार्य, पूरी करनी होंगी ये 3 शर्तें’, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया। देश से बाहर जाकर डॉक्टरी की पढ़ाई करने का क्रेज पिछले कुछ साल में बढ़ा है. यूक्रेन युद्ध के बाद देश में इसे लेकर नए सिरे से शुरू हो गई थी. इसे लेकर अब सरकार ने नियम सख्त कर दिए हैं.

शुक्रवार को संसद के चालू बजट सत्र के नौवें दिन स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में जानकारी दी.

विदेश जाकर मेडिकल की पढ़ाई को लेकर एक सवाल का जवाब देते हुए मनसुख मंडाविया ने कहा कि ऐसा सोचने वाले छात्रों को अब तीन शर्तें पूरी करनी होंगी. उन्होंने लोकसभा को बताया कि विदेश से पढ़ाई करके वापस आने वाले उन्हीं लोगों को देश में मेडिकल प्रैक्टिस का लाइसेंस जारी किया जाएगा जो ये तीन शर्तें पूरी करने के बाद जरूरी पात्रता परीक्षा पास करेंगे.

स्वास्थ्य मंत्री ने लोकसभा में इन तीन शर्तों को लेकर भी जानकारी दी और कहा कि विदेश जाकर मेडिकल की पढ़ाई के लिए नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा. इसके बाद केवल वही छात्र स्वदेश लौटकर मेडिकल प्रैक्टिस करने के लिए पात्र होंगे, जिन्होंने ऐसे देश से पढ़ाई की हो जहां भारत के समकक्ष मेडिकल की पढ़ाई होती हो.

स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी बताया कि तीसरी शर्त ये होगी कि जिस देश से उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई की है, उस देश में भी उनको प्रैक्टिस की अनुमति हो. उन्होंने कहा कि इसके बाद उन्हें विदेश से मेडिकल की शिक्षा प्राप्त करने वालों के लिए जरूरी परीक्षा पास करनी होगी. तभी उन्हें देश में मेडिकल प्रैक्टिस का लाइसेंस दिया जाएगा.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया ने साफ किया कि अब ऐसा नहीं चलेगा कि कहीं से भी मेडिकल की डिग्री लेकर आ जाओ और भारत में प्रैक्टिस शुरू कर दो. उन्होंने कहा कि विदेश जाकर मेडिकल की पढ़ाई करने का सपना देख रहे छात्र अगर भारत आकर प्रैक्टिस शुरू करना चाहते हैं तो उन्हें इन सभी बिंदुओं का ध्यान रखना होगा.

इससे पहले सदन में मेडिकल कॉलेज, आयुष्मान भारत योजना और औषधि केंद्रों को लेकर भी सवाल उठे. इन सवालों के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया ने साफ किया कि देश में किसी भी ऐसे मेडिकल कॉलेज को हम नहीं चलने देंगे, जहां फैकल्टी न हो. मनसुख मंडाविया ने महाराष्ट्र के गोंदिया में मेडिकल कॉलेज शुरू करा दिए जाने की भी जानकारी दी.

By आज तक

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जम्मू-कश्मीर में मिला बड़ा खजाना, अमेरिका और चीन से आगे निकल जाएगा भारत
Next post PM Modi On OPS: प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य सभा में क्यों कहा- बर्बाद हो जाएगा हमारे बच्चों का भविष्य
error: Content is protected !!