हनुमान जी का जिक्र और कांग्रेस पर जमकर प्रहार… बीजेपी के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी की कही 10 खास बातें

Read Time:6 Minute, 3 Second

भारतीय जनता पार्टी के 43वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकी संस्कृति परिवारवाद, वंशवाद, जातिवाद और क्षेत्रवाद की रही है, जबकि बीजेपी की राजनीतिक संस्कृति प्रत्येक देशवासी को साथ लेकर चलने की है.

पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में हनुमान जयंती और बीजेपी के स्थापना दिवस के संयोग का जिक्र भी किया और कहा कि आज भारत बजरंगबली जी की तरह अपने भीतर सूक्त शक्तियों का आभास कर चुका है. पीएम मोदी ने इस दौरान हनुमान जी का जिक्र कर बीजेपी के लिए प्रेरणास्रोत बताया तो वहीं विपक्ष और खासकर कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया.

 

पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें…

 

पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा, ‘भाजपा की स्थापना से लेकर आज तक जिन महान विभूतियों ने पार्टी को सींचा है… पार्टी को संवारा है, सशक्त और समृद्ध किया है, छोटे से छोटे कार्यकर्ता से लेकर के वरिष्ठ पद पर रह कर देश और पार्टी की सेवा करने वाले सभी महानुभावों को मैं शीश झुका कर प्रणाम करता हूं.’पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘हनुमान जी के पास असीम शक्ति है, लेकिन इस शक्ति का इस्तेमाल वो तभी कर पाते हैं जब स्वयं पर से उनका संदेह समाप्त हो जाता है. 2014 से पहले भारत की भी यही स्थिति थी… लेकिन आज भारत बजरंगबली जी की तरह अपने भीतर सूक्त शक्तियों का आभास कर चुका है.’पीएम मोदी ने कहा, ‘आज हम देश के कोने-कोने में भगवान हनुमान जी की जन्म जयंती मना रहे हैं. हनुमान जी का जीवन और उनके जीवन के प्रमुख प्रसंग आज भी हमें पुरषार्थ के लिए प्रेरित करते हैं… भारत की विकास यात्रा के लिए प्रेरणा देते हैं.’पीएम मोदी ने यहां कहा, ‘हनुमान जी सब कुछ कर सकते हैं, सबके लिए करते हैं, लेकिन अपने लिए कुछ नहीं करते. इदम् रामाय, इदम् न मम्. यही बीजेपी की भी प्रेरणा है- इदम् राष्ट्राय, इदम् न मम्!.’वहीं कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘परिवार वाद, वंशवाद, और क्षेत्र वाद की वंशज है सभी पार्टियां. कांग्रेस जैसी पार्टियों का कल्चर छोटा करना, छोटे सपने देखना और एक दूसरे की पीठ थपथपाने में ही खुश रहते हैं. भाजपा का कल्चर है एक दूसरे के लिए खप जाना.’पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘मां भारती को इन बुराइयों से मुक्ति दिलाने के लिए कठोर होना पड़े तो कठोर हों. जब हनुमान जी को राक्षसों का सामना करना पड़ा था तो वो उतने ही कठोर भी हो गए थे. इसी प्रकार से जब भ्रष्टाचार की बात आती है, जब परिवारवाद की बात आती है, कानून व्यवस्था की बात आती है तो भाजपा उतनी ही संकल्पबद्ध हो जाती है…’पीएम मोदी ने कहा, ‘भाजपा वो पार्टी है जिसके लिए राष्ट्र सदा सर्वोपरि रहा है. एक भारत-श्रेष्ठ भारत जिसकी आस्था का मूलमंत्र रहा है. जब जनसंघ का जन्म हुआ था तो हमारे पास न ज्यादा सियासी अनुभव था, न साधन थे… न संसाधन थे लेकिन हमारे पास मातृभूमि के प्रति भक्ति और लोकतंत्र की शक्ति थी.’बीजेपी कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारा समर्पण है मां भारती को… हमारा समर्पण है देश के कोटि-कोटि जनों को… हमारा समर्पण है देश के संविधान को. आज भाजपा विकास और विश्वास का पर्याय है… नए विचार का पर्याय है और देश की विजय यात्रा में एक मुख्य सेवक बनकर अपनी भूमिका निभा रही है.’पीएम मोदी ने कहा, ‘हमने राष्ट्र प्रथम के मंत्र को अपना आदर्श बनाया है. भाजपा ने लोकतंत्र की कोख से जन्म लिया… लोकतंत्र के अमृत से पोषित है और भाजपा देश के लोकतंत्र और संविधान को मजबूत करते हुए समर्पण भाव से दिन-रात देश के लिए काम कर रही है.’वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं को सचेत करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘हमें ओवर कॉनफिडेंट अति आत्मविश्वास का शिकार नहीं होना. 2014 में भाजपा को कोई नहीं हरा सकता… ये बात सही ही है, लेकिन हमें चुनाव जीतने तक सीमित नहीं रहना लोगों के दिलों को जीतना है.’

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post NCERT Syllabus: ‘कुछ परंपराओं के बारे में न बताने की गंध…’, CPI ने की एनसीईआरटी में हुए बदलाव के खिलाफ एक्शन की मांग
Next post आज दिखेगा पिंक मून, धरती के सबसे करीब आएगा चंद्रमा, भारत में दिखेगा इस वक्त
error: Content is protected !!