कर्नाटक में वोटिंग से पहले पीएम मोदी ने आधी रात को वीडियो जारी कर क्या अपील की? कर्नाटक में वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो के ज़रिये बड़ी अपील की है। बीजेपी की तरफ से कल देर रात को ये वीडियो जारी किया गया। इस वीडियो में पीएम मोदी ने अपील की है कि लोगों ने कर्नाटक में डबल इंजन सरकार के तीन साल का कार्यकाल देखा है।
पीएम ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के बावजूद कर्नाटक में बीजेपी सरकार के कार्यकाल में सालाना 90 हज़ार करोड़ का विदेशी निवेश आया, जबकि पिछली सरकार के वक्त ये आंकड़ा महज 30 हज़ार करोड़ का था।
“कर्नाटक का एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का लक्ष्य”
इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कर्नाटक विकसित भारत के इस संकल्प को नेतृत्व देने की ऊर्जा से भरा हुआ है। अभी भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। हमें जल्द से जल्द भारत को टॉप 3 अर्थव्यवस्था में शामिल करना है। ये तभी संभव है जब कर्नाटक की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ें, एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का लक्ष्य हासिल करे। हम कर्नाटक को इंडस्ट्री, इनवेस्टमेंट और इनोवेशन में नंबर एक बनना चाहते हैं। बीजेपी सरकार बीज से बाजार तक किसानों की सहुलियत बढ़ाने के लिए भी लगतारा काम कर रही है। बीजेपी कर्नाटक को कृषि में नंबर एक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।”
“हर कन्नड़िगा की आंखों का सपना मेरा सपना”
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, “डबल इंजन की सरकार बनने के बाद कर्नाटक में कनेक्टिविटी को लेकर, ईज ऑफ लिविंग, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर जो निर्णय हुए, जो प्रोजेक्ट शुरू हुए वो कर्नाटक को नंबर एक राज्य बनाने के आधार बनेंगें। कर्नाटक को और आधुनिकता की ओर ले जाना, बीजेपी सरकार का दायित्व है। कर्नाटक के सभी शहरों में इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधरे, ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था आधुनिक हो। हमारे गांवों और शहरों में क्वालिटी ऑफ लाइफ बेहतर हो, महिलाओं और नौजवानों के लिए नए-नए अवसर बनें। हर कन्नड़िगा की आंखों का सपना मेरा सपना है। आपका संकल्प, मेरा संकल्प है।”
गौरतलब है कि 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान सोमवार शाम समाप्त हो गया। कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा जबकि 13 मई को मतगणना होगी।
By Khabar India TV
Average Rating