सबकी छुट्टी करने की तैयारी में BSNL, सरकार ने बनाया 30,000 करोड़ का दमदार प्लान

Read Time:3 Minute, 33 Second

सबकी छुट्टी करने की तैयारी में BSNL, सरकार ने बनाया 30,000 करोड़ का दमदार प्लान।भारत संचार निगम लिमिटेड अपने मार्केट शेयर को बढ़ाने के उद्देश्यों के साथ काम कर रहा है। कंपनी अगले तीन सालों में अपने मार्केट शेयर को बढ़ाने के लिए 30,000 करोड़ रुपये के निवेश की तैयारियों में है।यानी कंपनी अपना मार्केट शेयर आने वाले तीन सालों में करीब डबल करती हुई नजर आएगी।

भारत संचार निगम लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी प्रवीण कुमार पुरवार ने इस बारे में जानकारियां साझा की हैं।

मार्केट शेयर 15 से 20 फीसदी बढ़ाने का टारगेट

भारत संचार निगम लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी प्रवीण कुमार पुरवार ने कहा है कि कंपनी ने अपने मार्केट शेयरों को 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ाने का टारगेट सेट किया है।



कंपनी ने इसके लिए तीन साल का समय निर्धारित किया है। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि अभी तक बीएसएनएल के पास स्टॉक मार्केट में निवेश करने का इस तरह का कोई प्लान नहीं था, क्योंकि कंपनी के पास सभी तरह के रिसोर्स उपलब्ध थे।

करीढ़ डेढ़ गुना बढ़ेगा मार्केट शेयर

प्रवीण कुमार पुरवार ने साफ किया कि इस तरह का प्लान ऑल- इंडिया बेसिस और हिमाचल प्रदेश में कंपनी का शेयर करीब डेढ़ गुना बढ़ाने में मदद करेगा। वर्तमान में बीएसएनएल का मार्केट शेयर हिमाचल प्रदेश में 22 प्रतिशत और देश भर में 9 प्रतिशत है।

4G टेक्नोलॉजी से मिलेगी मजबूती

तीन सालों में मार्केट शेयर को लगभग डबल करने के साथ ही कंपनी नेटवर्क ग्रेडेशन में 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। उन्होंने कहा कि भारत में बहुत जल्द बीएसएनएल 4G टेक्नोलॉजी के साथ काम करेगी। नई टेक्नोलॉजी की मदद से बीएसएनएल के नेटवर्क को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

5G इंटरनेट टेक्नोलॉजी के साथ भारत बढ़ रहा आगे

5G इंटरनेट टेक्नोलॉजी के बारे में बात करते हुए प्रवीण कुमार पुरवार ने कहा कि भारत 5G टेक्नोलॉजी के साथ अपनी अलग पहचान बनाता है। विश्व भर में 5 ही ऐसे देश हैं जो 5G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं।



बीएसएनएल सरकार की कंपनी है ऐसे में हमारा दायित्व है कि हम इस कंपनी को आगे बढ़ाने का काम करे। बीएसएनल बहुत जल्द यूजर्स को 4G इंटरनेट टेक्नोलॉजी की सुविधा देने जा रहा है। यह अपने आप में बड़ी बात है क्योंकि यह टेक्नोलॉजी बीएसएनएल को अलग बनाते हुए होम मेड होगी।

By जागरण

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पाकिस्तान में पंजाब सरकार ने आर्मी एक्ट को दी मंजूरी, इमरान खान के गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को मिल सकती है फांसी की सजा!
Next post वित्तमंत्री का दावा ,अब इस नए सिस्टम से टेक्स की चोरी करना नामुमिकन ,यहां जाने पूरी खबर
error: Content is protected !!