5 नवम्बर को साईगलू क्षेत्र में बिजली बंद
मंडी, 3 नवंबर । विद्युत उपमंडल साईगलू के सहायक अभियंता ई. हुक्म चन्द ने बताया कि 33 केवी उच्च ताप लाइन के क्षतिग्रस्त डबल पोल स्ट्रक्चर को बदलने तथा विद्युत उप केन्द्र साईगलू की आवश्यक मरम्मत रख-रखाव कार्य के चलते साईगलू के अन्तर्गत आने वाले इलाकों में 5 नवम्बर रविवार को प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इनमें कोटली, ढंढाल, सुरारी, खलाणू, माहन, भरगांव, कोट, डवाहण, कून, लागधार, सैण, साईगलू, कसाण, सदयाणा, साई, परराहल, धड़याना, बग्गी, गोखड़ा, बटाहर, सेहली, लोट, बीर, लाग, सदोह, तरनोह, धन्यारी, बरयारा, तल्याहड़, रन्धाड़ा, कोठीगहरी, व तांदी इत्यादि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी।
बता दें, 33 केवी उच्च ताप लाइन का डबल पोल स्ट्रक्चर मानसून आपदा में क्षतिग्रस्त हो गया था। अब इसकी जगह बदल कर नया डबल पोल लगाया जाना है।
उन्होंने संबंधित क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है ।
Average Rating