धर्मशाला, 15 मई। जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र में 11 प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए हैं इसमें आनन्द शर्मा (71) सुपुत्र पी.ए. शर्मा, प्रभात लौज, लोअर कैलसटन, तहसील शिमला (शहरी), ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी तथा नारायण सिंह डोगरा (64) सुपुत्र तुलसी राम डोगरा, वार्ड-13 पंतेहड़, डाकघर पट्टी, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा ने हिमाचल जनता पार्टी, राजीव (62) सुपुत्र ओम प्रकाश, गांव व डाकघर जसूर, तहसील नूरपुर, जिला कांगड़ा ने भारतीय जनता पार्टी और अचल सिंह (59) सुपुत्र त्रिलोक सिंह, गांव टिकरू, डाकघर संघोल, तहसील जयसिंहपुर, जिला कांगड़ा ने निर्दलीय उम्मीदवार, रेखा रानी (41) पत्नी विपन कुमार, वार्ड नम्बर-2, गांव लाहरू, डाकघर नौरा, तहसील देहरा, जिला कांगड़ा ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रुप में, संजीव गुलेरियां (64) सुपुत्र शालेन्द्र सिंह, गांव व डाकघर सुलयाली, तहसील नुरपूर, जिला कांगड़ा ने ऑल इण्डिया फारवर्ड ब्लॉक पार्टी के प्रत्याशी तथा केहर सिंह (53) सुपुत्र अबजा राम, गांव कंगैहण, डाकघर बरड़ाम, तहसील आलमपुर, जिला कांगड़ा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में तथा एडवोकेट संजय शर्मा सुपुत्र देवराज शर्मा का निर्दलीय प्रत्याशी, जीवन कुमार अखिल भारतीय परिवार पार्टी, देव राज राष्टीय समाज दल, भुवनेश्वर कुमार राष्टीय देवभूमि पार्टी के रूप में नामांकन सही पाया गया है
धर्मशाला उपचुनाव में 4 प्रत्याशियों के नामांकन पाए गए सही
धर्मशाला में उपचुनाव के लिए सतीश कुमार (36) सुपुत्र किशोरी लाल, गांव बलेहड़, डाकघर टंग नरवाणा, तहसील धर्मशाला, जिला कांगड़ा ने निर्दलीय प्रत्याशी, राकेश कुमार (46) सुपुत्र श्री बाल कृष्ण, गांव व डाकघर पद्दर, तहसील धर्मशाला, जिला कांगड़ा ने निर्दलीय प्रत्याशी, सुधीर शर्मा सुपुत्र स्व पंडित संत राम शर्मा, गांव डाकघर रक्कड ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में तथा देवेंद्र सिंह सुपुत्र स्वर्गीय साहिब सिंह वार्ड नंबर 10 शामनगर धर्मशाला ने कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन सही पाया गया है।
Read Time:3 Minute, 16 Second
Average Rating