पण्डोह डैम से कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है, सुकेती नदी के किनारे न जाएं:- ओमकान्त ठाकुर
Read Time:43 Second
मंडी 18 जून- एस.डी.एम ओमकान्त ठाकुर सदर मण्डी ने समस्त मण्डी वासियों व पर्यटकों से आह्वान किया है कि पण्डोह डैम से कभी भी अधिक मात्रा में पानी छोड़ा जा सकता है जिससे नदी का जलस्तर बढ़ने की आशंका है जो कि सुकेती नदी की तरफ भी आ सकता है। इसलिए समस्त जनता से अपील है कि कोई भी ब्यास नदी व सुकेती नदी के किनारे न जाएं यदि नदी किनारे कोई भी जाता है तो उसे रोकने का प्रयास करें, ताकि किसी जानमाल के नुकसान से बचा जा सकें।
Related
0
0
Average Rating