मणिमहेश यात्रा मार्ग पर उपायुक्त ने किया हड़सर से दुनाली पुल तक का निरीक्षण

Read Time:3 Minute, 4 Second
उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने मणिमहेश यात्रा मार्ग पर हड़सर से दुनाली पुल तक यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया तथा हाल ही में वर्षा के  कारण क्षतिग्रस्त हुए मार्ग को तुरंत मुरम्मत करने वारे लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने दुनाली में अतिरिक्त वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर निर्मित लकड़ी के पुल को अधिक मजबूत व सुरक्षित बनाने तथा गुई नाला से लेकर डिबरी – तोष का गोठ दुनाली पुल तक के रास्ते में बारिश के कारण  क्षतिग्रस्त विभिन्न स्थानों को शीघ्र ठीक करने वारे भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि पिछले तीन दिनों से इस क्षेत्र में निरंतर बारिश हो रही है जिस कारण हड़सर से मणिमहेश पैदल यात्रा मार्ग पर कुछ एक स्थानों पर रास्ते हल्के क्षतिग्रस्त हुए हैं तथा कई स्थानों पर रास्तों में फिसलन उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग पर इन क्षतिग्रस्त स्थानों को जल्द लोक निर्माण विभाग के ठीक करवा कर सुरक्षित व मजबूत बनाया जाएगा ताकि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी किस्म की कठिनाई का सामना न करना पड़े। मुकेश रेपसवाल ने कहा कि मणिमहेश यात्रा में हड़सर से मणिमहेश तक  लगभग 13 किलोमीटर का पैदल ट्रैक एक कठिन तथा उच्च पर्वतीय क्षेत्र है जहां पर कई बार अचानक मौसम खराब हो जाता है। उन्होंने यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह इस दुर्गम यात्रा मार्ग में सफर के दौरान पूर्णतया सावधानी बरतें तथा यात्रा के लिए गर्म कपड़े, लाठी टॉर्च व अन्य न्यूनतम आवश्यक वस्तुएं अपने साथ रखें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमार कुलबीर सिंह राणा कमांडेंट होमगार्ड विनोद धीमान के अलावा लोक निर्माण विभाग के एसडीओ विशाल चौधरी तथा जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता महेश्वर सिंह  भी मौजूद थे।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post उपायुक्त ने श्री चिंतपूर्णी मंदिर में ‘प्रसाद’ योजना के तहत प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की
Next post 9 सितम्बर तक कर सकते हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका के पदों के लिए आवेदन
error: Content is protected !!