घुमारवीं में यातायात समस्याओं का समाधान होगा प्राथमिकता पर – राजेश_धर्माणी

Read Time:3 Minute, 50 Second

जरूरतमंद परिवारों को आजीविका कमाने का अवसर मिलेगा।

घुमारवीं, 17 दिसंबर 2024 – नगर नियोजक, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने आज घुमारवीं बस स्टैंड से संबंधित निकासी सड़क का भूमि पूजन किया। इस सड़क के निर्माण से बस स्टैंड और राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर वाहनों के सुगम आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित होगी, जिससे घुमारवीं में लंबे समय से चली आ रही जाम की समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा।

मंत्री ने बताया कि यह परियोजना पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत हुई थी। इसके लिए 15 लाख रुपये की धनराशि और राष्ट्रीय उच्च मार्ग की स्वीकृति प्राप्त हुई थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के प्रयासों से भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा कर प्रभावित भूमि मालिकों को मुआवजा वितरित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण कार्य प्राथमिकता के साथ जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा, ताकि यातायात संबंधी समस्याओं को हल किया जा सके।

उन्होंने यह भी कहा कि
मेला ग्राउंड की सड़क को उच्च गुणवत्ता के साथ बनाने के लिए 1 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
मंत्री ने आश्वासन दिया कि इस सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा होगा।
* इसके अलावा गरीब परिवारों के लिए सीर खड्ड पुल के समीप नई दुकानें बनाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि इन दुकानों का आवंटन वंचित और जरूरतमंद परिवारों को किया जाएगा, ताकि उन्हें आजीविका कमाने का अवसर मिल सके।

राजेश धर्माणी ने कहा कि उनका उद्देश्य घुमारवीं को हर क्षेत्र में विकसित करना है। इस निकासी सड़क का निर्माण न केवल यातायात व्यवस्था को सुधार देगा, बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास को भी सुनिश्चित करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार के पिछले पांच वर्षों में इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था। वर्तमान सरकार ने इस परियोजना को पुनः गति प्रदान कर घुमारवीं शहर के विकास के लिए संकल्प लिया है।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने घुमारवीं के नए पुलिस थाने का निरीक्षण किया और थाने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय नागरिकों की समस्याएं सुनीं।

इस कार्यक्रम में नगर परिषद उपाध्यक्ष श्याम शर्मा, पार्षद कपिल शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Ghumarwin_Development

Traffic_Improvement

Bypass_Road_Inauguration

Ghumarwin_BusStand

Rajesh_Dharmani

Solution_To_Public_Problems

Ghumarwin_Towards_Progress

Mela_Ground_Road

Livelihood_For_Needy

Government_Efforts

Rajesh Dharmani minister Technical education, TCP& Housing HP Govt बिलासपुरी सटराला NSUI Bilaspur HP Apna bilaspur Himachal News

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण व मरम्मत कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा करें अधिकारी : गौरव महाजन
Next post सभी खाद्य व्यापारी अपना पंजीकरण व लाईसेंस बनाना करें सुनिश्चित – अजय यादव
error: Content is protected !!