Himachal: हिमाचल में आठ करोड़ की GST चोरी, नान वोवन कैरी बैग निर्माताओं ने 5% दर्शाकर 13% लिया रिफंड
Read Time:1 Minute, 14 Second
Himachal: हिमाचल में आठ करोड़ की GST चोरी, नान वोवन कैरी बैग निर्माताओं ने 5% दर्शाकर 13% लिया रिफंड।GST Scam, हिमाचल प्रदेश राज्य आबकारी एवं कराधान विभाग साउथ जोन इंफोर्समेंट (South Zone Enforcement) परवाणू की टीम ने नान वोवन कैरी बैग्स (non woven carry bags) यानी गैर बुने हुए बैग निर्माताओं को जीएसटी (GST) में हेराफेरी करने पर आठ करोड़ 29 लाख का जुर्माना लगाया है।साउथ जोन इंफोर्समेंट परवाणू की टीम ने जिला सिरमौर, राजस्व जिला बीबीएन तथा सोलन जिला के नान वोवन कैरी बैग्स निर्माताओं द्वारा किए गए कर चोरी के 70 करोड़ के घोटाले को पकड़ा है। इस घोटाले में हिमाचल प्रदेश में नान वोवन कैरी बैग्स बनाने वाले 200 से अधिक उद्योग शामिल हैं।
http://dhunt.in/CWWUa?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “जागरण”
Related
0
0
Average Rating