Delhi Air Pollution: जल्द दिल्ली वालों को दमघोंटू हवा में लेनी पड़ेगी सांस, हवा का रुख बदलते ही खराब श्रेणी में पहुंचेगा एक्यूआई। दिल्ली के लोगों के लिए अब प्रदूषण भरे दिनों की शुरुआत होने जा रही है। अनुमान है कि हवा की दिशा बदलने और रफ्तार कम होने के चलते अगले दो दिनों में दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच सकती है।हालांकि, गुरुवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही। मानसून के चलते दिल्ली के लोगों को जुलाई, अगस्त और सितंबर में अपेक्षाकृत साफ-सुथरी हवा में सांस लेने का मौका मिला।
इस बीच लगातार वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 अंक से नीचे ही रहा। लेकिन, मौसम में बदलाव के साथ ही खराब हवा का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा। एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम के तहत हवा की दिशा मुख्य तौर पर उत्तर पश्चिम दिशा की ओर से रहने की संभावना है, जबकि हवा की रफ्तार में भी कमी आएगी। इसका असर वायु गुणवत्ता पर भी देखने को मिलेगा।
शुक्रवार को वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रहने की संभावना है। शनिवार से सूचकांक खराब श्रेणी में चला जा सकता है। इस बीच, गुरुवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 130 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। दिल्ली के ज्यादातर निगरानी केंद्रों में अभी वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 के अंक से नीचे है।
रात में ठंड बढ़ेगी
दिल्ली में अब रात के समय ठंड का अहसास बढ़ेगा। दिल्ली के सफदरजंग मौसम केन्द्र में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में गुरुवार सुबह से ही धूप खिली रही। दिन चढ़ने के साथ ही यह तेज हो गई। हालांकि, पिछले दिनों हुई बारिश के चलते दिन का तापमान अभी सामान्य से नीचे बना हुआ है। दिल्ली के सफदरजंग मौसम केंद्र में दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है।
न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। यहां आर्द्रता का स्तर 96 से 54 फीसदी तक रहा। दिल्ली के रिज मौसम केंद्र में सबसे कम न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन-चार दिनों के बीच आसमान साफ रहेगा। धूप निकली रहेगी, जबकि रात और सुबह के समय ठंड का अहसास बढ़ेगा।
http://dhunt.in/DnNPd?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “Live हिन्दुस्तान”
Average Rating