परिवार नहीं मंडी सदर के लिए लिया बीजेपी में रहने का फैसलाः बोले अनिल।परिवारवाद कांग्रेस पार्टी में भरा पड़ा है और मैंने अपने परिवार के लिए नहीं बल्कि अपने क्षेत्र और हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए बीजेपी में ही बने रहने का फैसला लिया है।यह बात मंडी जिला के सदर विधानसभा से बीजेपी के विधायक अनिल शर्मा ने मंडी में कही। मंगलवार को मंडी सदर मंडल बीजेपी की बैठक का आयोजन किया गया जिस दौरान अनिल शर्मा के साथ 80 के करीब प्रधानों उप प्रधानों व समर्थकों ने जो कांग्रेस में चले गए थे, उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया।
उपरांत इसके मीडिया से अनौपचारिक वार्ता के दौरान अनिल शर्मा ने कहा कि परिवार के बारे में सोचा होता तो मैं कांग्रेस पार्टी में चला जाता क्योंकि वहां पर एक ही परिवार के लोगों को टिकट देने की रिवायत है लेकिन मैंने बीजेपी अपने परिवार के लिए नहीं बल्कि सदर विधानसभा क्षेत्र के विकास और सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश को आगे ले जाने के लिए भाजपा में ही बने रहने का फैसला लिया है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी व नेताओं पर भी जुबानी हमले किए। उन्होने कहा कि मंडी के एक कांग्रेस नेता अपने आप को सबसे वरिष्ठ नेता होने और हमेशा ही सीएम बनने का झांसा देकर चुनाव लड़ते हैं लेकिन अभी तक कांग्रेस पार्टी के पास सीएम का चेहरा तक नहीं है। उन्होंने बताया कि यदि फिर से प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनी तो उसके छह महीने में ही मंडी के कोटली में पावर प्रोजेक्ट का काम शुरू किया जाएगा।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी हर चुनाव का मुद्दा मात्र होते हैं और बाद में सब ठीक हो जाता है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी का पूरे देश में नाम भी नहीं रह गया और अब वे केवल जनता को लुभावने वादे देने की कोशिश में लगे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ठंडी पड़ चुकी है और चुनावों के दौर में जिस प्रकार का उत्साह बीजेपी में है कांग्रेस उससे बहुत पिछड़ी हुई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनके पुत्र आश्रय भी उनके साथ ही चलेंगे और उनकी बीजेपी में ज्वाइनिंग दिल्ली में होगी। बता दें कि स्वर्गीय पंडित सुखराम के पुत्र अनिल शर्मा पिछली बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े लेकिन बाद में लोकसभा के चुनावों में उनके पुत्र आश्रय ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा। जिसके चलते इनके समर्थक आधे कांग्रेस में चले गए जिन्होंने कांग्रेस पार्टी से सामूहिक इस्तीफा देकर अब फिर से अनिल शर्मा और बीजेपी के साथ चलने का ऐलान कर दिया है।
http://dhunt.in/DFC1l?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “Himachal Abhi Abhi”
Average Rating