हिमाचल प्रदेश 13 रन से जीता


सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के होल्कर स्टेडियम में आज सौराष्ट्र से हिमाचल प्रदेश ने 13 रन से जीत दर्ज की।
सौराष्ट्र ने टॉस जीता और उन्होंने फील्डिंग करने का निर्णय लिया। हिमाचल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 2 बल्लेबाज 37  रन पर गवा दिए थे।  

हिमाचल की तरफ से एन आर गांगटा ने 39 गेंदों का सामना कर के सर्बाधिक 54 रन बनाये।  ऐ प वशिस्ट ने 21 गेंदों में 37 रन का योगदान दिया। 
उनके इलावा पी एस चोपड़ा ने 23 गेंदों में 21 रन , ऐ के बैंस ने 15 में 16 और ई सी सेन ने 10 मैं १२ 12 रन का योगदान दिया। 
हिमाचल प्रदेश ने निर्धारित  20  ओवर्स  में 8 विकेट गवां  के 157  रन बनाये।  


सौराष्टा की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जे उनादकट ने 4 ओवर में 2 विकेट लेते हुए 24 रन दिए। चिराग जैन ने भी 2 विकेट लेते हुए 28 रन दिए।  सौराष्ट्र की तरफ से के डी पटेल सब से महंगे गेंदबाज साबित  हुए। 
उन्होंने 4 ओवरों में 40 रन दे के 1 विकेट ली। युवराज चुडासमा ने भी 1 विकेट ले के 3 ओवरों में 29  रन दिए।  

158 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्टा की तरफ से सर्बाधिक रन चेतेश्वर पुजारा ने 38 गेंदे खेलते हुए 57 रन बनाये। बाकी की टीम जायदा कोई घातक बल्लेबाजी नहीं दिखा पाई। 
 हिमाचल की तरफ से सब से सफल गेंदबाज ऋषि धवन जी रहे जिन्होंने 4 ओवर में 25 रन दे के 3 विकेट लिए।  उनके इलावा एम् जे डागर ने 21 रन दे कर 4 ओवरों में 2 विकेट लिए। 
सौराष्टा की टीम 20 ओवर्स में 9 विकेट गवां के 144 रन ही बना सकी।  
 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post खर्राटे बंद करने के लिए खाएं ये 5 फूड्स
Next post हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी ने 46 प्रताशियों की पहली लिस्ट जारी की देखे कौन उम्मीदवार हुए है फाइनल।