कांग्रेस की 22 सीटे बीजेपी की सूची के बाद आने की संभावना

कांग्रेस ने आज 68 में से 46 सीटों की घोसना कर दी है।  22 सीटों पर असमंजस चली हुई है और प्रतिद्वंदियों में तालमेल बैठने का काम चल रहा है।  आशंका जताई जा रही है कि बाकी की लिस्ट बीजेपी के नामों के बाद घोसित की जा सकती है।  अब कल दोपहर 12 बजे तक बचे हुए नामो पर मोहर लगने की सम्भावना है।  उधर बीजेपी की भी मीटिंग दिल्ली मैं चली हुई है और वहां से भी सूची जारी होने वाली है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी ने 46 प्रताशियों की पहली लिस्ट जारी की देखे कौन उम्मीदवार हुए है फाइनल।
Next post कांग्रेस की पहली सूची आते ही उठक पटक सुरुआई