
भाजपा की 62 विधानसभा की सीटो में मंडी में कई नए चेहरे आगे लाए है। मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने पुत्र मोह में अपने सपूत रजत ठाकुर को आगे कर दिया है और रजत की राजनैतिक सफर का आगाज कर दिया ,ध्यान देने वाली बात है की महेंद्र सिंह की सपुत्री वंदना गुलेरिया भी इस बार धरमपुर से सीट लेने के इच्छुक थी। द्रंग विधानसभा से जवाहर ठाकुर की विदाई हो गई है और पूर्ण चंद ठाकुर को पिछले चुनाव में बीजेपी के साथ देने का इनाम मिला है। चौंकाने वाला निर्णया सरकाघाट से आया है जहां से कर्नल इंद्र सिंह का टिकट काट कर दलीप ठाकुर को दिया है यहां भी देखना दिलचस्प होगा कि राजनैतिक करवट किस ओर मोड़ लेती है। सिराज से मुख्य मंत्री जय राम उम्मीदवार होंगे,नाचन से विनोद कुमार को ही दुबारा टिकट दिया गया है नाचन में भी कयास लगाए जा रहे थे की शायद विनोद कुमार का टिकट काट दिया जाएगा।सुंदरनगर से फिर राकेश जम्मवाल को दुबारा टिकट दे कर भरोसा जताया गया है,यहां से पूर्व मंत्री रूप सिंह के बेटे अभिषेक ठाकुर बागी होकर जम्मवल की मुश्किलें बढ़ाएंगे,उनका पिता का भी सुंदरनगर नगर में पुराना जनाधार है। जोगिंद्रनगर से अभी भाजपा में शामिल हुए प्रकाश राणा को टिकट दिया गया है यहां भी पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर की इच्छा को दरकिनार कर दिया है।करसोग से सिटिंग विधायक हीरा लाल का टिकट काट कर दीप राज कपूर को दिया गया है। बल्ह विधानसभा से दुबारा इंदर सिंह गांधी पर भरोसा जताया गया है यहां भी लग रहा था की उनकी जगह किसी और को टिकट मिल सकता है।मंडी से असंतुष्ट और बागी चल रहे पूर्व मंत्री अनिल शर्मा को दुबारा टिकट दिया गया है ,अनिल शर्मा काफी समय अंजमस में चल रहे थे की कांग्रेस से लड़े या बीजेपी से पर अंत में बीजेपी ने उनको अधकरिक कैंडिडेट घोषित किया, यहां भी कई चाहवान को दरकिनार कर जिनमे प्रमुख प्रवीण शर्मा सुमन ठाकुर मुनीश कपूर आदि थे।अब देखने यह होगा कि कौन बीजेपी से बागी हो कर अलग से चुनाव लड़ने की घोषणा करते है या पार्टी असंतुष्टों को मानने में कामयाब होगी। मुकाबला कई विधान सभा सीटो पर दिलचस्प होगा।