यह राजनीति है कहते हैं की यह अपनो के नहीं होते औरों के क्या होंगे।







धर्मपुर मंडी विधानसभा से बीजेपी ने अपने जल शक्ति मंत्री श्री महन्देर सिंह ठाकुर की शक्तियों को छीन के टिकट उनके बेटे रजत ठाकुर को दे दिया। पहले तो खुद शोक में हैं और उधर पुत्री ने बीजेपी के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। सभी पदों से इस्तीफ़ा दे दिया और साथ में समर्थकों ने भी। ऊपर से एक सवाल भी खड्डा कर दिया कि परिवारवाद में हर बार बेटियों की ही बलि क्यों ली जाती है?
इधर कांग्रेस अभी अपना कैंडिडेट ही तय नहीं कर पाई है परंतु टकर के लिए डॉ पन्ना लाल मोर्चा सम्भाले हुए हैं और इंतज़ार कर रहे हैं की कब कूच करने की चीठी आएगी।
कांग्रेस की और बीजेपी ने अभी तक पूरी लिस्स्ट्स जारी नहीं की हैं पर समूचे हिमाचल प्रदेश में , मैं मैं का दौर सुरु हो गया है। कोई निर्दलीय खड़े होने की तो कोई पार्टी छोड़ने की धमकियाँ दे रहा है। कोई मंदिरों में घंटियाँ बजाते नजर आ रहे हैं तो कोई ढोल नगाड़े।