दिल्ली में 8 नवंबर तक बंद रहेंगे प्राइमरी स्कूल, पलूशन के चलते फैसला, ऑनलाइन क्लास चलाने के आदेश जारी
दिल्ली में 8 नवंबर तक बंद रहेंगे प्राइमरी स्कूल, पलूशन के चलते फैसला, ऑनलाइन क्लास चलाने के आदेश जारी। दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूलों को 8 नवंबर तक बंद करने का आदेश जारी हो चुका है। यह आदेश दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने दी है। दिल्ली सरकार ने यह आदेश बढ़ते पलूशन के चलते दिया है।
बता दें कि दिल्ली में वायु की गुणवत्ता 450 पर आ गई है। यह गंभीर श्रेणी में आता है। नोएडा में कल ही क्लास 8वीं तक के सारे स्कूल 8 नवंबर तक बंद कर दिए गए थे। अब दिल्ली सरकार ने भी प्राइमरी स्कूलों को 8 नवंबर तक बंद करने का आदेश जारी किया है।
दिल्ली सरकार के आदेश में लिखा है कि दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल 8 नवंबर तक बंद रहेंगे। इस दौरान स्कूल के बाहर किसी भी प्रकार के आयोजन कराने से मना किया गया है। यानी अगले आदेश तक स्कूलों में सभी आउटडोर एक्टीविटी पर भी रोक लगा दी गई है। आदेश में कहा गया है कि स्कूल में प्रार्थना प्लेग्राउंड में न कराकर स्कूल के अंदर कराई जाए, साथ ही सभी बच्चों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जाए। दिल्ली सरकार ने कहा है कि यह जानकारी सभी बच्चों और उनके पैरेंट्स तक स्कूलों को पहुंचानी है।
बता दें कि दिल्ली में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर तक पहुंचने के बाद आम आदमी पार्टी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राजधानी में डीजल वाहनों पर रोक लगाई गई है। इस बैन को प्रभावी बनाने के लिए 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। दिल्ली में बीएस-6 गाड़ियों को ही एंट्री मिलेगी। सीएनजी, इलेक्ट्रिक और जरूरी सेवा से जुड़े ट्रकों को छोड़कर अन्य पर प्रतिबंध रहेगा। हालांकि, उन्होंने अभी यह साफ नहीं किया कि नॉन बीएस-6 गाड़ियों पर लगाया गया प्रतिबंध निजी कारों पर भी लागू होगा या नहीं।
http://dhunt.in/EKsD6?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “Live हिन्दुस्तान”
Average Rating