अगले साल आखिरी बार होगी NEET PG परीक्षा, 2024 में MBBS में भी होगा बड़ा बदलाव, जानें कैसे मिलेगा डॉक्टरी का लाइसेंस

Read Time:5 Minute, 10 Second

अगले साल आखिरी बार होगी NEET PG परीक्षा, 2024 में MBBS में भी होगा बड़ा बदलाव, जानें कैसे मिलेगा डॉक्टरी का लाइसेंस।: अगले साल अप्रैल-मई में होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर ( नीट पीजी ) इस तरह की आखिरी परीक्षा हो सकती है क्योंकि इसके बाद पीजी मेडिकल कोर्सेज में दाखिला एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्रों द्वारा दिये जाने वाले नेशनल एग्जिट टेस्ट (एनईएक्सटी – NeXt Exam ) के नतीजों पर आधार पर होगा।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया, ऐसा माना जाता है कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने सोमवार को आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को बताया कि वह दिसंबर 2023 में एनईएक्सटी आयोजित करना चाहता है।

उन्होंने बताया कि यदि परीक्षा दिसंबर 2023 में आयोजित की जाती है, तो 2019-2020 बैच के एमबीबीएस छात्रों को परीक्षा देनी होगी। परीक्षा के नतीजों का इस्तेमाल 2024-2025 बैच से स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए भी किया जाएगा।

एमबीबीएस फाइनल ईयर के छात्रों को देना होगा नेक्स्ट एग्जाम
एनएमसी अधिनियम के अनुसार एनईएक्सटी, एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए होने वाली एक सामान्य योग्यता परीक्षा होगी, जो आधुनिक चिकित्सा पद्धति की प्रैक्टिस करने के लिए एक लाइसेंस परीक्षा, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के वास्ते योग्यता-आधारित प्रवेश परीक्षा और भारत में प्रैक्टिस करने के इच्छुक विदेशी चिकित्सा स्नातकों के लिए एक स्क्रीनिंग परीक्षा के रूप में काम करेगी।

सरकार ने सितंबर 2024 तक एनईएक्सटी आयोजित करने की समय सीमा बढ़ाने के लिए एनएमसी अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों को सितंबर में लागू किया था। कानून के अनुसार, आयोग को लागू होने के तीन साल के भीतर एक सामान्य अंतिम वर्ष की स्नातक चिकित्सा परीक्षा, एनईएक्सटी आयोजित करनी थी। अधिनियम सितंबर 2020 में लागू हुआ था।

एम्स दिल्ली कराएगा नेक्स्ट एग्जाम

सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान बोर्ड परीक्षा के बजाय नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) यह परीक्षा आयोजित कर सकता है लेकिन इस मामले पर फैसला लिया जाना बाकी है। अधिकारियों ने कहा कि एनईएक्सटी आयोजित करने के लिए परीक्षा के तौर-तरीकों, पाठ्यक्रम, प्रकार और पद्धति जैसी तैयारियों की आवश्यकता होती है और छात्रों को भी इसकी तैयारी के लिए पर्याप्त समय देना होगा।

क्या है नेक्स्ट परीक्षा ( What is NeXt Exam )
नेशनल एग्जिट टेस्ट (नेक्स्ट) शुरू होने के बाद एमबीबीएस छात्रों को फाइनल ईयर की परीक्षा नहीं देनी होगी। उन्हें नेक्स्ट परीक्षा में बैठना होगा। इसी टेस्ट की मेरिट के आधार पर पीजी में प्रवेश के लिए भी मेरिट बनेगी। यानी नीट पीजी ( NEET PG ) की जरूरत नहीं रहेगी। नीट पीजी को खत्म कर दिया जाएगा। तीसरे जो छात्र विदेशों से मेडिकल की डिग्री लेकर आते हैं, उन्हें अभी अलग से एक टेस्ट ( FMGE – फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स एग्जामिनेशन ) पास करना होता है, लेकिन भविष्य में उन्हें भी नेक्स्ट में ही बैठना होगा। विदेश से एमबीबीएस करने वाले छात्रों को FMGE परीक्षा की जगह भारतीय एमबीबीएस छात्रों के साथ नेक्स्ट परीक्षा देनी होगी। इस प्रकार कुल तीन परीक्षाएं नेक्स्ट में समाहित हो जाएंगी।

http://dhunt.in/F2ZW4?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “Live हिन्दुस्तान”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भाजपा-कांग्रेस में फाइट बहुत टाइट, हिमाचल प्रदेश के फाइनल सर्वे में किसे बढ़त की भविष्यवाणी
Next post Ind vs Eng: भारत को तोड़ना होगा नाकआउट का चक्रव्यूह, सेमीफाइनल में मजबूत इंग्लैंड से सामना
error: Content is protected !!