Ganga Vilas Cruise: काशी से दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज का सफर, जानिए कहां से कहां तक जाएगा

Read Time:5 Minute, 0 Second

Qकाशी से दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज का सफर, जानिए कहां से कहां तक जाएगा।varanasi से दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज यात्रा 10 जनवरी 2023 से शुरू होगी जो वाराणसी से शुरू होकर करीब 50 दिनों का सफर तय करेगा.।अब जल्द ही आपको भारत में विदेश की तरह रिवर क्रूज यात्रा का अनुभव मिलने जा रहा है. उत्तर प्रदेश के काशी से दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज यात्रा 10 जनवरी 2023 से शुरू होगी. वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक 3200 km का सफर करीब 50 दिनों में तय किया जाएगा. वाराणसी के रविदास घाट से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गंगा विलास क्रूज (Ganga Vilas Cruise) के टाइम टेबल का विमोचन किया है.

विश्व विरासत जगहों पर रुकेगी यात्रा
50 दिनों की यह यात्रा भारत और बांग्लादेश के 27 रिवर सिस्टम से होकर गुजरेगी तथा 50 से अधिक अहम जगहों पर रुकेगी, जिनमें विश्व विरासत स्थल भी शामिल हैं. यह जलयान राष्ट्रीय उद्यानों एवं अभ्यारण्य से भी गुजरेगा, जिनमें सुंदरबन डेल्टा और काजीरंगा नेशनल पार्क भी शामिल हैं. इस लंबी यात्रा में यात्री परेशान न हो, इसलिए क्रूज पर गीत संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिम आदि सुविधाएं मिलेगी.

50 दिनों में 3200 Km का सफर
भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के मुख्य अभियंता रविकांत का कहना है कि गंगा विलास भारत में निर्मित पहला जलयान है. यह पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं के साथ सुरक्षित है. इस क्रूज में 80 पर्यटकों को लेकर 3200 किलोमीटर की यात्रा 50 दिनों में पूरा होगी.

इन रास्तों से गुजरेगा क्रूज
रविकांत का कहना है कि यह यात्रा एक ही जलयान द्वारा की जाने वाली दुनिया की सबसे लंबी यात्रा होगी. गंगा विलास जलयान में 18 सुइट्स होंगे. गंगा विलास क्रूज वाराणसी से अपनी यात्रा शुरू करेगा और बक्सर, रामनगर, गाजीपुर से गुजरते हुए 8वें दिन पटना पहुंचेगा. पटना से यह 20वें दिन कोलकाता पहुंचेगा. अगले दिन यह बांग्लादेश की सीमा में प्रवेश करेगा. 15 दिन यह बांग्लादेश की जलसीमा में रहेगा. वहां से यह कोलकाता आएगा और बोगीबील (डिब्रूगढ़) पहुंचेगा.।

पीपीपी मॉडल पर चलाया जाएगा
वाराणसी-डिब्रूगढ़ क्रूज (The Varanasi-Dibrugarh Cruise) को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल (PPP) पर चलाया जाएगा. इसके लिए भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) और अंतरा लक्ज़री रिवर क्रूज़ व जेएम बक्सी रिवर क्रूज़ ने मेमोंरेंडम ऑफ अंडरस्‍टैंडिंग पर हस्‍ताक्षर किए हैं. क्रूज की टिकट की कीमत इसे चलाने वाली कंपनी ही तय करेगी.

यह होगा रूट
गंगा विलास क्रूज वाराणसी से अपनी यात्रा शुरू करेगा और बक्सर, रामनगर, गाजीपुर से गुजरते हुए 8वें दिन पटना पहुंचेगा. पटना से यह 20वें दिन कोलकाता पहुंचेगा. अगले दिन यह बांग्लादेश की सीमा में प्रवेश करेगा. 15 दिन यह बांग्‍लादेश की जलसीमा में रहेगा. वहां से यह कोलकाता आएगा और कोलकाता से बोगीबील (डिब्रूगढ़) पहुंचेगा.

गंगा के घाट हो रहे अपग्रेड
साथ ही जलमार्ग विकास प्रोजेक्ट-2 (जिसे अर्थ गंगा) भी कहा जाता है. जलयान प्राधिकरण गंगा नदी पर 62 लघु सामुदायिक घाटों का विकास व अपग्रेड कर रहा है. इनमें से 15 यूपी में, 21 बिहार में, 3 झारखंड में और 23 पश्चिम बंगाल में हैं. यूपी के वाराणसी और बलिया के बीच 250 किलोमीटर में घाट विकसित हो रहा हैं.

http://dhunt.in/Fgjqt?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “ABP न्यूज़”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Himachal Assembly Election: 75 फीसदी मतदान, BJP-कांग्रेस के ये दावे… हिमाचल चुनाव में वोटिंग की 5 बड़ी बातें
Next post विश्व के बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज से गायब हो गए ग्राहकों के 8054 करोड़, जांच जारी
error: Content is protected !!