गुजरात के इन दो क्षेत्रों में केजरीवाल का हर दांव-पेंच फेल, सर्वे में मिल रही शून्य सीटें, जानिए चौंकाने वाले नतीजे।गुजरात विधानसभा चुनाव होने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं. इससे पहले चुनाव को लेकर किए गए सर्वे के नतीजे सामने आ रहे हैं, जिसमें अलग-अलग आंकड़े देखने को मिल रहे हैं.गुजरात विधानसभा चुनाव होने में लगभग एक हफ्ते का समय ही बचा है. यहां की 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होना है. पहला चरण एक दिसंबर और दूसरा चरण 5 दिसंबर को होगा तो वहीं 8 दिसंबर को इसके नतीजे आ जाएंगे. पहले चरण में 89 सीटों और दूसरे चरण में 93 सीटों पर चुनाव होगा.
सत्ता में काबिज बीजेपी ने 182 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस ने 179 सीटों पर तो वहीं आम आदमी पार्टी ने 182 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन एक उम्मीदवार ने सूरत पूर्व सीट से अपना नामांकन वापस ले लिया तो इस तरह से आप अब 181 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसको लेकर कई तरह के सर्वे सामने आ रहे हैं.
इन दो क्षेत्रों में नहीं खुल रहा आप का खाता
एक नया सर्वे सामने आया है, जिसमें आम आदमी पार्टी गुजरात के दो क्षेत्रों में खाता भी खोलती नहीं दिख रही है. ये दो क्षेत्र मध्य गुजरात और उत्तर गुजरात हैं. यहां पर आम आदमी पार्टी को शून्य सीटें मिलती दिख रही हैं. इंडिया टीवी के सर्वे के मुताबिक, मध्य गुजरात में 61 सीटें हैं, जिसमें 41 सीटें बीजेपी, 19 सीटें कांग्रेस और एक सीट अन्य के खाते में जाती दिख रही हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी का यहां खाता भी खुलता नहीं दिख रहा।
वहीं अगर उत्तर गुजरात की बात करें तो यहां 32 सीटों पर चुनाव होना है, जिसमें से 16 सीटें बीजेपी के खाते में जाती दिख रही हैं. 16 ही सीटें कांग्रेस को मिलती दिख रही हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी शून्य नजर आ रही है. मध्य और उत्तर गुजरात में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का जादू चलता नहीं दिख रहा. यहां उनके सभी दांव पेंच धरे के धरे दिखाई दे रहे हैं.
सौराष्ट्र कच्छ और दक्षिण गुजरात में भी हालत पतली
इसके अलावा अगर सौराष्ट्र कच्छ और दक्षिण गुजरात की बात करें तो इंडिया टीवी के सर्वे में आम आदमी पार्टी की हालत पतली होती दिख रही है. इन दोनों ही क्षेत्रों में पार्टी को 3-3 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. सौराष्ट्र कच्छ में 54 सीटों पर चुनाव होना है, जिसमें से बीजेपी को 30, कांग्रेस को 21 और आम आदमी पार्टी को 3 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
वहीं दक्षिण गुजरात की ओर देखें तो यहां पर 35 सीटों पर चुनाव होना है. जिसमें से 26 सीटें बीजेपी के खाते में जाती दिख रही हैं. कांग्रेस को 6 सीटें और आम आदमी पार्टी को 3 सीटें मिलती दिख रही हैं.।
Source : “ABP न्यूज़”
Average Rating