ISRO: PSLV-C54 रॉकेट लॉन्च, ओशियन सैट व भूटान के उपग्रह समेत नौ सैटेलाइट का प्रक्षेपण
Read Time:1 Minute, 16 Second
ISRO: PSLV-C54 रॉकेट लॉन्च, ओशियन सैट व भूटान के उपग्रह समेत नौ सैटेलाइट का प्रक्षेपण। ईसरो ने आज भूटान के साथ द्विपक्षीय सहयोग में ऐतिहासिक आयाम जोड़ दिया। इसरो ने PSLV-C54 रॉकेट लांच किया है। इसके जरिए महासागरों के अध्ययन के लिए ओशियन सैट सहित नौ उपग्रहों का प्रक्षेपण किया गया।
इनमें भूटान का भी उपग्रह शामिल है।
इस मौके पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि भूटान का उपग्रह छोड़कर भारत ने दोनों विशेष मित्रों व पड़ोसी देश से रिश्तों में ऐतिहासिक मील का पत्थर पा लिया है। PSLV-C54 रॉकेट ओशियन सैट-3 समेत नौ नैनो उपग्रह ले गया है। इनमें एक भूटान का है। विदेश मंत्री ने कहा कि इसरो व भूटान के के अंतरिक्ष इंजीनियरों व वैज्ञानिकों की समर्पित टीम के साझा प्रयासों से यह मुमकिन हो सका है।
Source : “अमर उजाला”
Related
0
0
Average Rating